18 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

सोनम पर हनुमानगढ़ में धोखाधड़ी का आरोप, युवक से कर ली हजारों की ठगी

निजी महाविद्यालय में प्रवेश दिलाने के नाम पर सोनम के खिलाफ हजारों रुपए की ठगी करने का आरोप, सोनम के खिलाफ हनुमानगढ़ टाउन थाने में मामला दर्ज, पुलिस जुटी प्रकरण की पड़ताल में

Sonam accused of cheating thousands of rupees in the name of getting admission in a private college, case registered against Sonam in Hanumangarh Town Police Station
Sonam accused of cheating thousands of rupees in the name of getting admission in a private college, case registered against Sonam in Hanumangarh Town Police Station

हनुमानगढ़. इंदौर के राजा रघुवंशी की हनीमून के दौरान हत्या मामले में आरोपी उसकी पत्नी सोनम की भूमिका की जांच पुलिस कर रही है। इस बीच हनुमानगढ़ में सोनम पर युवक से धोखाधड़ी कर हजारों रुपए की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में हनुमानगढ़ टाउन थाने में सोनम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस प्रकरण की पड़ताल में जुटी हुई है। इसकी जांच सहायक उप निरीक्षक अमीचंद को सौंपी गई है।
पुलिस के अनुसार जयपाल मेघवाल पुत्र दुलीचंद निवासी भूनावाली ढाणी, हनुमानगढ़ ने रविवार रात मामला दर्ज कराया कि टाउन थाना क्षेत्र के शेरगढ़ स्थित निजी महाविद्यालय में पढ़ाई का इच्छुक था। इसके लिए वहां एडमिशन के प्रयास में था। सोनम नामक महिला उसे मिली तथा कॉलेज में एडमिशन करवाने की बात कही। उस पर विश्वास कर अलग-अलग तिथि में कुल 69000 रुपए उसे दे दिए। आरोप है कि सोनम ने सारी राशि हड़प कर ली तथा उसका एडमिशन नहीं कराया। राशि वापस मांगने पर लौटाने से इनकार कर दिया।

पुलिस ने छह घंटे में ढूंढ़ ली

हनुमानगढ़. पूर्व जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप के पुत्र हरीश सहू की बोलेरो जीप चोरी हो गई। पुलिस ने कई टीम गठित कर पड़ताल की और मामला दर्ज होने के बाद छह घंटे में गाड़ी ढूंढ़ ली। इस दौरान वारदात में इस्तेमाल एक बाइक भी पुलिस ने जब्त की। जंक्शन थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह सात बजे दूरभाष पर हरीश सहू पुत्र डॉ. रामप्रताप ने सूचना दी कि रविवार को मध्य रात्रि घर के आगे खड़ी उनकी बोलेरो कैम्पर आरजे 02 यू 9232 अज्ञात जना चुराकर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। एसपी हरीशंकर यादव ने एएसपी जनेश तंवर के नेतृत्व में जांच दल गठित किए। लक्ष्मणसिंह राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस ने नाकाबंदी कराई। अज्ञात आरोपी बोलेरो चुराकर ले गए तथा मौके पर बाइक छोड़ गए। पुलिस ने बाइक के नम्बर आदि के आधार पर जांच की तो पता चला कि रवि पुत्र महीराम उर्फ कालूराम नायक निवासी चक 6 एमएलडी बी अनूपगढ़ ने उक्त बाइक को अनूपगढ़ से चुराया था। इस आधार पर पुलिस की जांच आगे बढ़ी तथा छह घंटे में मामला सुलझाते हुए बोलेरो चुराने वाली पहचान रवि नायक के रूप में की तथा डीएसटी द्वितीय श्रीगंगानगर से समन्वय स्थापित कर श्रीगंगानगर के हिन्दूमलकोट से आगे फतूही गांव के पास घेराबंदी की। इस पर आरोपी खुद ही गाड़ी को सडक़ पर छोडकऱ फरार हो गया। उसकी तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है। आरोपी के खिलाफ अनूपगढ़, नई मंडी घड़साना आदि थानों में आधा दर्जन मामले दर्ज हैं।