18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार में रेप कर नहीं भरा मन तो घर में ले जाकर 3 दिन तक…

mp news: बीमार बेटे का इलाज कराने आई महिला के साथ गांव के ही शख्स ने की हैवानियत, कार में रेप करने के बाद घर में तीन दिन बंधक बनाकर लूटी आबरू...।

2 min read
Google source verification
jabalpur

फाइल फोटो। (सोर्स- पत्रिका)

mp news: मध्यप्रदेशके जबलपुर में रेप का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पहले तो कार में महिला के साथ ज्यादती की गई फिर खंडहर में ले जाकर रेप किया गया और फिर भी जब आरोपी का मन नहीं भरा तो वो महिला को अपने घर ले गया जहां तीन दिन तक बंधक बनाकर उसके साथ हैवानियत की। महिला अपने बीमार बेटे का इलाज कराने के लिए आई थी और इसी दौरान दरिंदे की हैवानियत का शिकार बन गई।

बीमार बेटे का इलाज कराने आई थी महिला

पीड़त महिला सिवनी की रहने वाली है जो कि अपने दो साल के बीमार बच्चे का इलाज कराने के लिए सास के साथ जबलपुर आई हुई थी। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करात हुए बताया कि बेटा कुरकुरे खाने की जिद कर रहा था इसलिए वो कुरकुरे लेने जा रही थी तभी रास्ते में गांव के रहने वाले विश्वनाथ का बेटा विक्की उसे मिला और कार से छोड़ देने की बात कहकर कार में बैठा लिया। कार में विश्वनाथ भी था।

यह भी पढ़ें- शादी के दूसरे दिन दुल्हन ने पकड़ी शॉपिंग की जिद, बाजार पहुंचते ही हुआ ये..

कार में किया रेप..घर में बनाया बंधक

पीड़िता के मुताबिक कुछ दूर जाकर विश्वनाथ ने बेटे को कार से उतार दिया और सुनसान जगह अंधेरे में ले जाकर कार रोकी और उसके साथ कार में ही रेप किया। कार में रेप करने के बाद आरोपी उसे एक खंडहर में ले गया वहां भी उसके साथ रेप किया और इतने के बाद भी आरोपी की हैवानियत खत्म नहीं हुई वो उसे जबरदस्ती लखनादौन के नन्हे मेहगांव स्थित अपने मकान में ले गया जहां तीन दिन बंधक बनाकर उसके साथ कई बार दरिंदगी की।

यह भी पढ़ें- मम्मी-पापा के सामने 19 साल की मलिश्का को मारी गोलियां…

तीन दिन बाद आरोपी के चंगुल से भागी

पीड़िता के मुताबिक वो किसी तरह तीन दिन बाद आरोपी विश्वनाथ के चंगुल से भागकर जबलपुर आई और सीधे पुलिस थाने पहुंची। इधर तीन दिन पहले ही जब महिला कुरकुरे लेकर काफी देर तक नहीं लौटी थी तो उसकी सास ने गुमशुदगी पुलिस में दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी विश्वनाथ के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है। पुलिस जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की बात कह रही है।

यह भी पढ़ें- एक्सप्रेस-वे मनोहर धाकड़ अश्लील कांड में एक और बड़ा खुलासा…