8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्दी के मौसम में शीत लहर से पशुओं को कैसे बचाएं, राजस्थान के पशुपालन मंत्री ने दी बड़ी सलाह

Rajasthan News : सर्दी के मौसम में शीतलहर से पशुओं को कैसे बचाएं। पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने पशुपालकों को सलाह दी।

2 min read
Google source verification
How to Protect Animals From Cold Wave in Winter Season Rajasthan Animal Husbandry Minister gave important Advice

Rajasthan News : राजस्थान में सर्दी के मौसम अपने पूरे तेवर में है। शीतलहर का प्रकोप शुरू हो गया है। ऐसे में वक्त में पशुओं को शीतलहर से बचाना जरूरी होता है, वरना पशुधन बीमार पड़ सकता है। तो शीत लहर से पशुओं को कैसे बचाएं? पशुपालन मंत्री ने बड़ी सलाह दी।

कई जिलों में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज

पशुपालन, गोपालन एवं डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा है कि राज्य में ठंड बढ़ने के साथ कुछ जगहों पर शीतलहर की शुरुआत हो चुकी है। कई जिलों में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया जा रहा है। इतने कम तापमान से न केवल इंसान बल्कि पशु पक्षी भी प्रभावि‍त होते हैं।

यह भी पढ़ें :PM Modi Jaipur Visit : बिजली बिल कैसे हो जीरो, पीएम मोदी ने बताया उपाय

ठंड से दुग्ध उत्‍पादन होता है प्रभावित

मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा खासकर दुधारू पशुओं के दुग्ध उत्‍पादन पर ठंड का बहुत असर पड़ता है। अधिक ठंड के कारण दुधारू पशु अक्‍सर जल्‍दी बीमार पड़ते हैं और दूध देना कम कर देते हैं। इसके कारण पशुपालकों को भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है।

यह भी पढ़ें :पीएम मोदी के सामने क्यों हुआ PKC-ERCP पर एमओए साइन, जानें राजस्थान के किन जिलों को मिलेगा फायदा

दिन के समय संभव हो तो उन्हें धूप में रखें

मंत्री जोराराम कुमावत ने पशुपालकों से अपील की है कि वे सर्दी के मौसम में अपने पशुओं का विशेष ध्यान रखें। उन्हें ठंड से बचाएं, रात के समय पशुओं को खुले में न बांधें। उन्हें कंबल या जूट के बोरों से ढंककर रखें। दिन के समय संभव हो तो उन्हें धूप में रखें।

यह भी पढ़ें :बांग्लादेश मुद्दे पर पीएम मोदी को अशोक गहलोत की बड़ी सलाह, जानें क्या कहा

सप्ताह में दो बार गुड़ जरूर खिलाएं

मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि ठंड के समय में पशुओं के आहार का भी विशेष ख्याल रखना चाहिए। उनके खुराक मे सूखा चारा, मोटा अनाज, सरसों की खल आदि की अधिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पशुओं को सप्ताह में दो बार गुड़ जरूर खिलाना चाहिए।

यह भी पढ़ें :PM Modi Jaipur Visit : जल विवाद पर कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी, जानें भाषण की 15 बड़ी बातें

पशुशाला को साफ और सूखा रखना जरूरी

मंत्री जोराराम कुमावत ने पशुशाला को साफ और सूखा रखने की सलाह भी पशुपालकों को दी। उन्होंने कहा कि पशुओं के आश्रय स्थल एवं पशु शालाओं में समय-समय पर डिसइनफेक्टेंट का छिड़काव करके उन्हें विसंक्रमित भी करना चाहिए।

यह भी पढ़ें :बांसवाड़ा रोडवेज डिपो की 80 फीसदी बसें ‘हाईजैक’, यात्री परेशान

विभाग के निर्देशों का पालन करें पशुपालक

पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि विभाग द्वारा पशुओं की देखभाल को लेकर समय समय पर निर्देश जारी किए जाते हैं। पशुपालक उन निर्देशों का पालन करें। जरूरत पड़ने पर अपने नजदीक के पशु चिकित्सालय या उपकेंद्र में संपर्क करें।

यह भी पढ़ें :खुशखबर, राजस्थान के आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को मिलने लगा दूध