
CG Election 2025: नगरीय निकाय व ग्रामीण पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता के प्रभावशील हो जाने से प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। यह चुनाव ईवीएम के जरिए कराए जाएंगे, लेकिन ईवीएम का प्रयोग नगरीय निकायों में होगा जबकि पंचायत चुनावों में बैलेट पेपर का उपयोग होगा। अध्यक्ष पद के लिए प्रत्यक्ष चुनाव होंगे।
राज्य व केन्द्र सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के अलावा राजनैतिक दलों और नेताओं द्वारा लगाए गए बैनर, पोस्टरों को हटाने का काम सोमवार की शाम से ही शुरू करा दिया गया है। शहर में राजनीतिक दलों के बैनर पोस्टर हटाने व ग्रामीण इलाकों में बैनर पोस्टर हटाने अधिकारियों की टीम लगा दी गई है। सोमवार की दोपहर बाद राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त ने चुनाव तारीखों का ऐलान किया। इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई।
चुनाव की तिथि घोषित होने के साथ ही शासकीय कार्यालय में सबसे पहले इसका असर देखने को मिला। इसके बाद शाम को ही शहर के बीडीएम चौक, कचहरी चौक, नेताजी चौकी में लगे बैनर, पोस्टर को निकालने की कार्रवाई की गई। अधिकारी व कर्मचारियों ने नपा के टीम को राजनेताओं से जुड़े बैनर पोस्टरों को उखाड़ फेंकने के काम में लगा दिया गया है।
नगरीय निकाय व ग्रामीण पंचायत चुनाव का बिगुल बचते ही आचार संहिता लागू हो गया है। इसके चलते जिले में निर्वाचन में शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा भयमुक्त वातावरण बनाने के लिए जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके लागू होते ही अस्त्र-शस्त्र धारण करने पर प्रतिबंध लग गया है। तारीख तय होने के बाद निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।
CG Election 2025: नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा के बाद अब राजनीतिक दलों में सरगर्मी बढ़ जाएगी। लोगों के बीच चुनाव ही चर्चा का विषय रहेगा। दो बड़े दल कांग्रेस व भाजपा से नपा व नपं में अध्यक्ष के लिए कौन प्रत्याशी होगा। इसको लेकर भी कयास लगाने का दौर शुरू हो गया है। राजनीतिक दलों के बैठकों, सम्मेलनों व चुनावी सभाओं का दौर भी शुरू हो जाएगा। इधर किसी भी तरह के सार्वजनिक आयोजन के लिए अब जिला निर्वाचन अधिकारी से अनुमति लेनी होगी।
नगरीय निकाय
22 जनवरी से नामांकन
30 जनवरी को स्क्रूटनी।
31 जनवरी तक नाम वापसी व चुनाव चिन्ह आबंटन
11 फरवरी को चुनाव
15 फरवरी को मतगणना।
27 जनवरी से 3 फरवरी तक नामांकन
5 फरवरी स्क्रूटनी
6 फरवरी नाम वापसी व चिन्ह आबंटन
3 चरणों में चुनाव
17 फरवरी
20 फरवरी
23 फरवरी
मतों की गिनती मतदान स्थल
प्रथम चरण: बम्हनीडीह व अकलतरा विकासखंड
द्वितीय चरण: नवागढ़ विकासखंड
तृतीय चरण: बलौदा व पामगढ़ विकासखंड
Published on:
21 Jan 2025 05:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
