6 December 2025,

Saturday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Gangrape Case: गर्लफ्रेंड को मिलने बुलाया और 5 दोस्तों के साथ कर दिया गैंगरेप, एक ने बनाया वीडियो

CG Gangrape Case: ब्वायफ्रेंड के बुलाने पर पहुंची थी युवती, ब्वायफ्रेंड भाग निकला फिर डेम के नीचे खेत में ले जाकर बारी-बारी से किया सामूहिक बलात्कार, घर छोडऩे के नाम पर भी लूटी अस्मत

3 min read
Google source verification
CG Gangrape Case in Jashpur

जशपुरनगर.CG Gangrape case: दुलदुला थाना क्षेत्र निवासी एक युवती केरल से 25 मई को घर लौटी थी। 26 मई को वह प्रेमी के बुलावे पर उससे मिलने पहुंची। रात में दोनों ने शारीरिक संबंध बनाया। 27 मई की रात प्रेमी ने उसे डेम के पास मिलने बुलाया। उसे लाने के लिए आधे रास्ते में 2 नाबालिग समेत 3 दोस्तों को भी भेजा। इसके बाद उसे डेम तक लाया गया। यहां प्रेमी को वहां से भगाकर उसके 3 नाबालिग समेत 5 दोस्तों ने गैंगरेप (CG Gangrape Case) किया। 17 वर्षीय एक नाबालिग ने गैंगरेप का वीडियो भी मोबाइल पर बनाया। इस मामले में पुलिस ने युवती के प्रेमी समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


जशपुर जिले के दुलदुला थाने में 27 मई की रात 20 वर्षीय एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह मार्च 2022 में काम करने केरल गई थी। 25 मई को वह केरल से अपनी बड़ी मम्मी के घर बस से पहुंची। 26 मई को वह बस से ग्राम लोरो दोफा निवासी अपने प्रेमी रसल कुजूर से मिली। प्रेमी के कहने पर ही वह वहां पहुंची थी।

रात में वह प्रेमी के साथ ही रुक गई। इस दौरान प्रेमी ने सहमति से युवती से शारीरिक संबंध (CG Gangrape Case) बनाए। 27 मई की रात 7-8 बजे प्रेमी ने मोबाइल पर कॉल कर उसे एक गांव के डेम की तरफ बुलाया।

इसके बाद युवती को आधे रास्ते तक निशुल तिर्की एवं उसके 2 अन्य नाबालिग साथी लेने आए। युवती प्रेमी के कहने पर उन तीनों के साथ डेम के पास पहुंची। यहां देखा तो प्रेमी के साथ 17 वर्षीय नाबालिग लडक़ा भी पहले से मौजूद था।

यह भी पढ़ें: 14 वर्षीय किशोरी से 2 सगे भाई समेत 8 युवकों ने किया गैंगरेप, पीडि़ता के दोस्त को भी पीटा

CG Gangrape Case: दोस्तों ने किया सामूहिक बलात्कार, वीडियो भी बनाया

डेम पर पहुंचने के बाद युवक निशुल तिर्की एवं अन्य 3 नाबालिग साथियों ने मिलकर प्रेमी को वहां से भगा दिया। इसके बाद चारों इसे खींचकर डेम से थोड़ी दूर खेत में ले गए और धक्का देकर एक गड्ढे में गिरा दिया। फिर चारों ने बारी-बारी से गैंगरेप (CG gangrape case) किया। दुष्कर्म करने के दौरान आरोपियों ने आपस में बात करते हुए कहा कि वीडियो बना लेते हैं, बाद में काम आएगा।

इस पर 17 वर्षीय नाबालिग ने पूरी घटना का वीडियो बनाया। गैंगरेप के बाद वे युवती को वहीं छोडक़र फरार हो गए। इसके बाद वह रोती हुई जा ही रही थी कि चट्टान के पास छिपे निशुल तिर्की व एक नाबालिग ने फिर उसके साथ गैंगरेप (CG Gangrape Case) किया।

यह भी पढ़ें: तेरी बहन के घर छोड़ देंगे कह कर छात्रा को चार दोस्त उठा ले गए, उसके बाद पहले कार में, फिर गोवा में कई दिन किया गैंगरेप

एसपी ने स्पेशल टीम को लगाया

पीडि़त युवती ने पुलिस को बताया कि उसके प्रेमी रसेल कुजूर के कहने पर एवं योजना के तहत् उसके साथ उसके साथियों ने दुष्कर्म (CG Gangrape Case) किया, अन्यथा वह इसे अवश्य बचाता। युवती (CG Gangrape Case) की रिपोर्ट पर रात्रि में ही पुलिस की स्पेशल टीम ने उक्त सभी आरोपियों की पतासाजी कर उन्हें अभिरक्षा में लिया।

पुलिस ने पीडि़ता के प्रेमी रसल कुजूर उम्र 24 वर्ष, निशुल तिर्की 19 वर्ष, रितेश कुजूर 20 वर्ष निवासी निवासी सरईटोली को 28 मई को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। घटना में शामिल शेष 3 अपचारी बालक, सभी की उम्र लगभग 17 वर्ष को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया।

सभी आरोपी गिरफ्तार

जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि युवती के रात्रि में थाने में आकर घटना (CG Gangrape Case) की सूचना देने पर प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल एसडीओपी जशपुर चंद्रशेखर परमा के नेतृत्व टीम का गठन कर, आरोपियों की पतासाजी कर कड़ी मशक्कत उपरांत सभी आरोपियों को रात्रि में ही गिरफ्तार किया गया है। ऑपरेशन में शामिल सभी अधिकारी, कर्मचारियों को नगद ईनाम से पुरस्कृत किया गया है।


बड़ी खबरें

View All

जशपुर नगर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग