6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sarpanch died from lightning: आकाशीय बिजली गिरने से सरपंच की मौत, पत्नी झुलसी, दोनों मवेशी चराने गए थे जंगल

Sarpanch died from lightning: आकाशीय बिजली की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल सरपंच की पत्नी को अस्पताल में कराया गया भर्ती, दोपहर में हुई घटना

2 min read
Google source verification
Sarpanch died from lightning

जशपुरनगर. Sarpanch died from lightning: जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र और पंडरापाठ चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत रौनी में गुरुवार की दोपहर आसमानी बिजली गिरी। इसकी चपेट में आकर गांव के सरपंच (Sarpanch died from lightning) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी भी गंभीर रूप से झुलस गई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से गांव में शोक की लहर है।

घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जंगल में बैल चरा रहे ग्राम पंचायत रौनी के सरपंच रामवृक्ष राम और उनकी पत्नी आकाशीय गाज की चपेट में आ गए।

घटना में सरपंच रामवृक्ष की घटना स्थल पर ही मौत (Sarpanch died from lightning) हो गई और उनकी पत्नी बुरी तरह से झुलस गई है। घायल महिला को उपचार के लिए बगीचा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। यहां उसका उपचार जारी है।

गांव से लगे जंगल में चराने गए थे मवेशी

मृतक के परिजनों ने बताया कि सरपंच रामवृक्ष गुरुवार की सुबह ही पत्नी के साथ गांव के पास स्थित जंगल में अपने पालतू मवेशियों को लेकर चराने गया हुआ था। इसी दौरान बारिश शुरु हो गई। अचानक तेज चमक और गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरी। इस घटना में सरपंच रामवृक्ष मौके पर ही मौत (Sarpanch died from lightning) हो गई।

यह भी पढ़ें:Humanity shameful: पिता की अर्थी को कंधा देने से पहले 2 बेटों ने संपत्ति के लिए एक-दूसरे का फोड़ा सिर, घर में पड़ी है लाश, दोनों पहुंचे थाना

Sarpanch died from lightning: सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस

आकाशीय बिजली से सरपंच की मौत (Sarpanch died from lightning) की सूचना पर बगीचा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर आगे की प्रक्रिया पूरी की। हम आपको बता दें कि इस बारिश के सीजन में जशपुर इलाके में अब तक आधा दर्जन से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।


बड़ी खबरें

View All

जशपुर नगर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग