
NCERT recruitment 2018 govt jobs dtp operator
नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) ने DTP Operator, Project Associate तथा Junior Project Fellow के विभिन्न पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। इन पोस्ट पर अप्लाई करने की अंतिम तिथि 14 मई 2018 (सोमवार) है।
ये भी पढ़ेः आज ही आजमाएं ये उपाय तो पक्का डबल हो जाएगी इनकम
NCERT Recruitment 2018 Vacancy की आधिकारिक जानकारी इस प्रकार है-
परियोजना सहयोगी (Project Associate )
कुल पदों की संख्या - 10
योग्यता - NCERT में Project Associate पोस्ट के लिए B.Tech. / B.E., M.E. / M.Tech., MCA डिग्री धारक केवल आवेदन करने के लिए पात्र हैं।
वांछित योग्यता - उम्मीदवार को ई-कंटेंट तथा कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम (CMS) जैसे Drupal, Word Press, Moodle, Joomla आदि के साथ ही प्रोग्रामिंग भाषाओं यथा html, java scripts, PhP, CSS की जानकारी होनी चाहिए। साथ ही उसे Windows तथा Linux operating system पर कार्य का अनुभव होना चाहिए।
जूनियर परियोजना फेलो (Junior Project Fellow)
कुल पदों की संख्या - 04
योग्यता - इस पोस्ट पर एप्लाई करने हेतु उम्मीदवार को पोस्टग्रेजुएट होना अनिवार्य है।
वांछित योग्यता - रिसर्च वर्क का अनुभव हो और ई-कंटेंट यथा ऑडियो, वीडियो, मल्टीमीडिया कंटेंट पर काम किया हुआ हो।
डीटीपी ऑपरेटर (DTP Operator)
कुल पदों की संख्या - 01
योग्यता - डीटीपी ऑपरेटर के पद हेतु आवेदन कर रहे उम्मीदवार को न्यूनतम 12वीं पास होना अनिवार्य है।
वांछित योग्यता - इच्छुक उम्मीदवार को Page Maker, Corel Draw, Photoshop, Equation Editor, In Design, Adobe Illustrator आदि का अनुभव होना चाहिए।
आवेदन से पहले इन बातों का ध्यान रखें
(1) केवल वे ही उम्मीदवार आवेदन करें जो इन आवश्यक योग्यता रखते हों।
(2) उम्मीदवार को बायो-डेटा के साथ अपने मूल प्रमाण पत्र तथा अन्य डॉक्यूमेंट्स लगाने होंगे। इंटरव्यू के समय भी इन्हें साथ लाएं।
(3) साक्षात्कार में भाग लेने के लिए कोई टीए / डीए का भुगतान नहीं किया जाएगा।
(4) इंटरव्यू के समय उम्मीदवाकों तो अपने वर्क सेम्पल के रूप में कला कार्य, मल्टीमीडिया, ग्राफिक्स, एनीमेशन, ऑडियो / वीडियो विज्ञापन / प्रोमो, पुस्तकें, पत्रिकाओं, थीसिस / निबंध पत्रिकाओं, आदि की कॉपी लानी होगी। अधिक जानकारी के लिए NCERT की वेबसाइट का लिंक देखें।
Published on:
13 May 2018 12:47 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
