19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुलपति ने नहीं मानी सरकार तक की…. कहा, लिफाफे मत खोलो, लेकिन नहीं माने

जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति ने राज्य की सरकार को ही बौना साबित कर दिया।

2 min read
Google source verification
Jodhpur,Rajasthan Patrika,jodhpur news,jodhpur news hindi,jnvu,

JNVU

जोधपुर . जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति ने राज्य की सरकार को ही बौना साबित कर दिया। जब शनिवार को यहां सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को विश्वविद्यालय सिंडीकेट के सदस्य बिलाड़ा एवं फलोदी विधायकों ने शिक्षक भर्ती को लेकर शिकायत की। दोनों विधायकों ने इस दिन हो रही सिंडीकेट बैठक आगे सरकाने का आग्रह किया। इस पर मुख्यमंत्री ने हाथोंहाथ जिला कलक्टर से कुलपति को फोन करवाया, लेकिन कुलाधिपति के आदेश का हवाला दे कुलपति ने बैठक तय समय पर ही की। कुलपति नहीं माने तो मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस से ही उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी से बात की। माहेश्वरी ने हाथोंहाथ कुलपति को फोन कर शिक्षक भर्ती को लेकर पूर्व में लिए गए साक्षात्कार के लिफाफे नहीं खोलने के लिए कहा। कुलपति ने माहेश्वरी की बात भी नहीं मानी।

सिंडीकेट बैठक में पहुंचे बिलाड़ा विधायक अर्जुनलाल गर्ग एवं फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई के विरोध के बावजूद कुलपति ने भूगोल व संगीत विषय के लिफाफे खोल दिए। भूगोल के लिए दो और संगीत के लिए तीन शिक्षकों के नाम खोले। जयपुर पहुंचने पर सीएम ने किरण माहेश्वरी को बुलाया। इसके बाद सरकार की ओर से सोमवार सुबह कुलाधिपति व राज्यपाल कल्याण सिंह को इसकी शिकायत भेजी गई। उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भी राजभवन के अधिकारियों से फोन पर बात की। जानकारी के अनुसार इसके बाद कुलपति सिंह को राजभवन ने हाथों-हाथ जयपुर तलब किया। कुलपति दोपहर में जयपुर रवाना हो गए।

बिलाड़ा विधायक के गांव रुके

कुलपति ने अपने वाहन में जयपुर जाते समय सिंडीकेट सदस्य बिलाड़ा विधायक गर्ग से खारिया मीठापुर में मुलाकात की।

2 अप्रेल को इंजीनियरिंग भर्ती
हाल ही राज्य सरकार की ओर से विवि के इंजीनियरिंग संकाय के 106 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाने के बावजूद दो दिन पहले फिर इंजीनियरिंग की लिखित परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई। परीक्षा 2 व 3 अप्रेल को होगी। पहले यह भर्ती परीक्षा 5 व 6 मार्च को होने वाली थी।

जेल जाने का खौफ जता चुके हैं विधायक
बिलाड़ा और फलोदी विधायकों ने 10 फरवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विवि में हो रही शिक्षक भर्ती में जेल जाने का खौफ जताया था। विवि ने सामान्य संकाय में शिक्षकों के ६३ पद, इंजीनियरिंग संकाय में 106 पद और 34 अशैक्षणिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर रखी है। इन सभी के रोस्टर और बैकलॉग पदों में फर्जीवाड़ा है। सामान्य संकाय की लिखित परीक्षा 26 नवम्बर को हो चुकी है। अब कुलपति फटाफट शिक्षक भर्ती करके नियुक्ति देने में लगे हैं।

मैंने वीसी को कहा, नहीं माने

मुख्यमंत्री ने शनिवार को मुझे फोन किया था। मैंने कुलपति डॉ. आरपी सिंह को लिफाफे नहीं खोलने के लिए कहा, लेकिन वे नहीं माने। दो दिन बाद आज सोमवार को हमने इस मामले में राजभवन शिकायत भेज दी । हम तो इस मामले में कुछ कर नहीं सकते। जो भी करना है, राजभवन को करना है।

किरण माहेश्वरी, उच्च शिक्षा मंत्री

पीछे नहीं हटेंगे

मैं अपने गांव में शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी का मुख्य सड़क पर इंतजार कर रहा था। कुलपति वहां से गुजर रहे थे तो मुझे देख रुके। कोई खास बात नहीं हुई। वैसे भी हमने शनिवार को सिंडीकेट बैठक में तीन नोट ऑफ डिसेंट दिए हैं। पीछे हटने का सवाल ही नहीं।
अर्जुनलाल गर्ग, बिलाड़ा विधायक व सिंडीकेट सदस्य

संबंधित खबरें

मैं तो सचिवालय आया

विवि में रजिस्ट्रार नहीं है इसलिए मैं जयपुर सचिवालय में मिलने आया हूं, ताकि विवि में स्थाई रजिस्ट्रार लगाया जाए। राजभवन तो मैं गया भी नहीं।

प्रो. आरपी सिंह, कुलपति, जेएनवीयू जोधपुर