
पहलगाम आतंकी हमला: पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर कांग्रेस नेता अविनाश पांडे ने गहरा दुख व्यक्त किया और केंद्र सरकार से कठोर कदम उठाने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह हमला केवल निर्दोष नागरिकों पर था और इसे किसी भी सूरत में माफ नहीं किया जा सकता। उन्होंने सरकार से अपील की कि वह नफरत फैलाने वाले बयानों और निर्णयों से दूर रहे और देश में एकता और सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में ठोस प्रयास करे।
अविनाश पांडे ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सत्ता में आई है, सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने वाले जहरीले और भड़काऊ बयान भाजपा नेता लगातार दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के गलत नीतिगत फैसले और संविधान की अवहेलना करने वाले कानूनों का मकसद केवल वोटों का ध्रुवीकरण करना है।
पांडे ने कहा कि इस हमले में मारे गए लोग न तो किसी राजनीतिक दल के नेता थे और न ही आतंकवादियों के निशाने पर कोई विशेष व्यक्ति थे। उन्होंने कहा कि हर कार्रवाई का एक परिणाम होता है, और यदि सरकार गलत इरादों से काम करती है, तो उसका परिणाम भी निंदनीय होता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के मद्देनजर 24 अप्रैल को होने वाला अपना कानपुर दौरा स्थगित कर दिया है। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री को शहर में 20,000 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करना था, लेकिन राष्ट्रीय शोक और संवेदनशीलता को देखते हुए इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया।
इस आतंकी हमले में कुल 26 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिनमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। घटना स्थल श्रीनगर से लगभग 30 मील दूर बायसरन घाटी है, जहां पर्यटकों पर अचानक गोलियां बरसाई गईं। कई घायलों का इलाज श्रीनगर स्थित सेना अस्पताल में चल रहा है। जम्मू-कश्मीर सरकार ने पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजा घोषित किया है। मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए और घायलों को 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
Published on:
23 Apr 2025 02:50 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
