2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहलगाम में मारे गए शुभम के ‌पिता के कंधे पर अमित शाह ने रखा हाथ और बोले…बदला लेंगे

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में आतंकी घटना में मरने वाले शुभम के पिता संजय द्विवेदी से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुलाकात की। इस दौरान संजय फफक पड़े। ढाढस बंधाते हुए अमित शाह ने कहा कि घटना का बदला जरूर लिया जाएगा।

2 min read
Google source verification
amit shah, Pahalgam Terror Attack, baisaran, baisaran pahalgam jammu kashmir terrorist attack pehalgam news, baisaran valley, baisaran valley pahalgam

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में आतंकी घटना में कानपुर के कारोबारी शुभम की जान चली गई। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अनंतनाग मेडिकल कॉलेज में भर्ती घायलों और शुभम के पिता संजय द्विवेदी से मुलाकात कर ढाढ़स बंधाया। शाह ने संजय द्विवेदी को दिलासा दिया। कहा कि आतंकियों को अंजाम तक हर हाल में पहुंचाएंगे। इस दौरान संजय फफक पड़े। शाह ने उनके कंधे पर हाथ रखकर कहा, जिन्होंने अपनों को खोया है, सरकार उनके दर्द को कम तो नहीं कर सकती है, लेकिन यह आश्वासन जरूर देती है कि इस घटना का पूरा हिसाब लिया जाएगा।

कानपुर के शुभम के सिर में मारी थी गोली

बता दें कि पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया था। लोगों से कलमा पढ़ने को कहा था। इसके बाद हिंदू होने पर गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी थी। मरने वालों में कानपुर के शुभम भी थे। आतंकियों ने उनके सिर में गोली मारी थी। घटना के बाद गृहमंत्री अमित शाह पहलगाम रवाना हो गए थे। बुधवार को शव श्रीनगर लाए गए। यहां पीड़ित परिवारों से शाह मुलाकात करने पहुंचे। पीड़ितों में शुभम के पिता संजय भी थे। फोन पर संजय ने परिजनों को बताया कि गृह मंत्री ने पीड़ित परिवारों के एक-एक व्यक्ति से बात की। उन्होंने कहा कि दुख की घड़ी में सरकार आपके साथ है। आश्वासन दिया कि दुख के बादल छंटने से पहले आतंकियों और पनाहगारों को सजा दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: ‘पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान को मिला चीन का साथ’, रिटायर्ड मेजर जनरल शम्मी सभरवाल का दावा

कानपुर पहुंचा शुभम का शव

शुभम के पिता संजय द्विवेदी ने सरकार से अपील की थी कि उनके बेटे का शव जल्द से जल्द कानपुर पहुंचा दिया जाए। सरकार ने भी उनकी अपील का मान रखा और श्रीनगर से एयर लिफ्ट कर शुभम का शव दिल्ली पहुंचाया गया। शव के साथ पिता संजय द्विवेदी और बहनोई शुभम दुबे साथ थे। यहां से शुभम के शव को एयर लिफ्ट कर लखनऊ भेजा गया जहां से ग्रीन कॉरीडोर बनाकर देर रात करीब 01:56 बजे हाथीपुर गांव लाया गया। शव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया।

#PahalgamAttackमें अब तक