
Shubham Dwivedi
Jammu Kashmir Pahalgam Terror Attack: कानपुर के चंदनपुर चक्की, हाथीपुर महाराजपुर क्षेत्र के रहने वाले डॉ. संजय द्विवेदी के बेटे शुभम द्विवेदी अपने परिवार के साथ जम्मू-कश्मीर घूमने गए थें। शुभम के पिता डॉ. संजय द्विवेदी, मां सीमा द्विवेदी, बहन आरती और उनके दो बच्चे अनंतनाग में ही रुक गए और शुभम अपनी पत्नी ऐशान्यां के साथ पहलगाम में घुड़सवारी करने चले गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब दो बजे के आसपास तीन आतंकवादी सेना की वर्दी में आए और सैलानियों पर गोली चलाने लगे। आतंकवादियों ने शुभम से उनका नाम पूछा और उन्हें सिर में गोली मार दी। उनकी पत्नी मौके पर ही बेहोश हो गईं। पुलिस और सेना के जवान शुभम और उनकी पत्नी को अस्पताल ले गए।
इधर अनंतनाग रुके परिवार को शाम में घटना कि सूचना मिली। घटना कि सूचना मिलते ही शुभम के पिता डॉ संजय द्विवेदी उन्हे ढूंढने निकले। शाम में पुलिस कि मदद से शुभम की पहचान हो पाई। पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। शुभम परिवार सहित 23 अप्रैल को कश्मीर से वापसी करने वाले थें।
शुभम के चाचा ज्योतिषाचार्य मनोज द्विवेदी ने बताया कि शुभम की शादी इसी साल 12 फरवरी को हुई थी। वो एक सिमेन्ट की कंपनी में सेल्स प्रमोटर का काम करते थे। शादी के बाद पहली बार परिवार के साथ घूमने गए थे। पूरे परिवार और महानगर के लोग इस घटना से स्तब्ध हैं।
संबंधित विषय:
Updated on:
23 Apr 2025 02:27 pm
Published on:
23 Apr 2025 12:48 am
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
