
IPL Satta 2025: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में आईपीएल मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है इसका रोमांच भी लोगों के सिर चढ़कर बोलने लगा है। जगह जगह क्रिकेट प्रेमियों का जमवाड़ा और आईपीएल की चर्चा शुरू है। इन सबके बीच शहर के भीतर और बाहर सटोरिए भी अब सक्रिय हैं और हर मैच पर दांव लग रहा है।
हजार रुपए से लेकर लाखों रुपए में खेलने वाला सट्टा का कारोबार अब करोड़ तक पहुंच चुका है। सट्टा खिलाने वाले शहर के बुकी अब हाइटेक हो चुके हैं और पुलिस की नजरों से बचने ऑनलाइन सट्टे का कारोबार संचालित करवा रहे हैं। बुकी वेबसाइट और एप के जरिए हर बाल पर हार-जीत के दांव लगवा रहे हैं। इस तरह आईपीएल सीजन सटोरियों के लिए कमाई का सबसे बड़ा जरिया बन चुका है। कबीरधाम जिले की बात करें तो कवर्धा शहर से ही पोंडी, पंडरिया, बोड़ला, लोहारा में भी सट्टा संचालित हो रहा है।
सूत्रों मिली जानकारी के अनुसार कवर्धा में दो पुराने सटोरियों द्वारा इसका संचालित किया जा रहा है। कवर्धा शहर में दोनों सटोरियों के करीब 20 से अधिक गुर्गे हैं जो शहरभर में आईपीएल का सट्टा में रिचार्ज और हार-जीत के दांव पर रुपए का ऑनलाइन लेनदेन कर रहे हैं। एक सटोरिया अपना कारोबार गुप्ता पारा से संचालित करता है जबकि दूसरा रायपुर रोड़ निवास से। दो वर्ष पूर्व जिला पुलिस ने इसी आईपीएल में चलने वाले सट्टे पर सटोरिओं को गिरफ्तार किया था।
इस वर्ष इस मामले में पुलिस टीम अब तक कार्रवाई शुरु नहीं की है, जबकि शहर में घूमने वाले पुलिस टीम और साइबर सेल को इनकी बराबर जानकारी है, लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों को नहीं बता रहे हैं। या बता रहे तो पुलिस अधिकारी ही कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। मामले में कवर्धा डीएसपी कृष्ण कुमार चंद्राकर ने बताया कि शहर में जहां पर भी आईपीएल सट्टा चल रहा है वहां पर रेड कार्रवाई की जाएगी।
सटोरिए के गुर्गे हाथ में कई मोबाइल के साथ काम कर रहे हैं। हर दिन मैच खत्म होते तक यह सब कुछ फ ोन पर चलता रहता है। मैच शुरू होते ही भाव खुलता है और फिर सटोरिये दांव लगाते हैं। उनसे रकम भी ऑनलाइन यूपीआई से जमा कराई जाती है और जीतने पर भुगतान भी इसी माध्यम से किया जाता है। कुछ सट्टेबाजों ने व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाए हैं। इसमें किसी को तभी जोड़ा जाता है जब ग्रुप का कोई सदस्य उसे जानता हो। हार-जीत पर 5 प्रतिशत और रिचार्ज करने पर 10 प्रतिशत गुर्गों को मिलता है।
जानकारी के मुताबिक सटोरिए के प्लेटफ पर चलने वाले आईपीएल मैच का स्कोर अन्य लाइव स्कोर दिखाने वाले माध्यमों से ज्यादा तेज है। संभावना है कि बुकी के एजेंट क्रिकेट मैदान में मौजूद रहते हैं वहीं से हर गेंद का स्कोर उसी समय अपडेट करते हैं। इसके कारण टीवी चैनल के मुकाबले बुकी के पास मैच का लाइव स्कोर 2-3 गेंद पहले ही आ जाता है। इसमें सट्टा भाव भी रहता है। जो हर बॉल पर अपडेट होता है।
शहर के अलावा गांवों में लोग सोशल प्लेटफ के जरिए आईडी ले रहे हैं। यह प्लेटफ लोगों को वाट्सएप पर आईडी बनाने का लिंक भेजता है और लोग लिंक में पैसे डिपॉलिट कर दांव लगाते हैं। इस प्लेटफ की आईडी बेहद सेफ है। जब आईडी में पैसे बढ़ जाते हैं तो लोग वाट्सएप से ही पैसे विड्रॉल करने की डिमांड करते हैं। इसमें शहर से लेकर गांव तक के लोग जुड़े हुए हैं। हर दिन मैच शुरू होने से पहले ही आईडी एक्टिव हो जाती है।
Updated on:
04 Apr 2025 01:47 pm
Published on:
04 Apr 2025 01:46 pm
बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
