6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shoot and looted Jewellery: 2 व्यापारियों को गोली मारकर 8-10 लाख की ज्वेलरी और कैश लेकर 4 लुटेरे फरार, भागते समय गिरा कट्टा

Shoot and looted Jewellery: प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हरचौका के हाट बाजार गए थे व्यापारी, लौटने के दौरान रास्ता रोक कर बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, सडक़ हादसे में बदमाशों की बाइक हुई क्षतिग्रस्त, कट्टा भी गिरा

3 min read
Google source verification
Shoot and looted jewellery

Robbers katta and Injured Jewellery businessman

बैकुंठपुर। एमसीबी जिले के भरतपुर ब्लॉक में गुरुवार की रात 4 बदमाशों ने 2 ज्वेलरी व्यापारियों को गोली मारी और सोने-चांदी के जेवर लूटकर भाग निकले। 2 बाइक में सवार होकर आए 4 लुटेरों ने वारदात (Shoot and looted Jewellery) को अंजाम दिया है। घायल व्यापारी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल शहडोल रेफर कर दिया गया है। यहां डॉक्टरों द्वारा शुक्रवार को ऑपरेशन कर गोली निकाल दी गई है।

व्यापारी प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हरचौका के हाट बाजार से लौट रहे थे। इसी दौरान वारदात को अंजाम दिया गया। लुटेरों की एक बाइक ने अन्य ग्रामीण की बाइक को टक्कर मार दी थी, इस दौरान उनका कट्टा मौके पर गिर गया तथा बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। फिर एक बाइक में 4 बदमाश फरार हो गए।

एमसीबी जिले के ग्राम माड़ीसरई निवासी ब्रह्मा सोनी, 7 साल की बच्ची और अनिल सोनी हरचौका हाट बाजार में ज्वेलरी बिक्री करने गए थे। फिर हाट बाजार से देर शाम को बाइक में सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। बाजार से कुछ दूर जंगल में 2 बाइक में सवार होकर 4 लोग वहां पहुंचे और रास्ता रोककर गोली (Shoot and looted Jewellery) चलाई।

गोली बाइक में बैठे ज्वेलरी व्यापारी अनिल के कंधे में लगी और ब्रह्मा के बांह को छूकर निकल गई। गोली लगते ही बाइक से दोनों गिर गए। इस बीच बाइक सवार बदमाश ज्वेलरी से भरा बैग लेकर फरार (Shoot and looted Jewellery) हो गए है। बैग में नकद सहित करीब 8-10 लाख की ज्वेलरी थी।

वारदात (Shoot and looted Jewellery) के बाद दोनों व्यापारियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरतपुर ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज करने के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल शहडोल मध्यप्रदेश रेफर कर दिया गया है। मामले में पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी खोजबीन में जुट गई है।

ये भी पढ़ें:Brother murder: बड़ा भाई बोला- चल न दारू पिला, छोटे ने कहा- पैसे नहीं है तो चाकू से रेत दिया गला, बीच शहर हुई हत्या

Shoot and looted Jewellery: वनांचल क्षेत्र में भय का महौल

घटना (Shoot and looted Jewellery) की सूचना मिलते ही जनकपुर पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान आसपास ग्रामीणों से पूछताछ की गई। इलाके में घेराबंदी कर फरार लुटेरों की तलाश शुरू की गई है। हालांकि 24 घंटे बीत जाने के बाद लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा है।

ऐसा अनुमान है कि लुटेरों ने पहले से ही व्यापारियों की रेकी की होगी, जो संभवत: स्थानीय भी हो सकते हैं। वहीं दूसरी ओर वनांचल में गोलीकांड से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश में जंगलों में कांबिंग कर रही है।

ये भी पढ़ें:School merging: कलेक्टर बोले- युक्तियुक्तकरण में सरगुजा के 7 स्कूलों का हुआ समायोजन, अब 2048 स्कूल होंगे संचालित

बाइक को टक्कर मारी, फिर एक बाइक में फरार

वारदात को अंजाम देने के बाद 4 लुटेरे (Shoot and looted Jewellery) दो बाइक में सवार होकर तेजी से भाग रहे थे। उसी समय अचानक दूसरी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक में सवार ग्रामीण का पैर फ्रैक्चर हो गया है। वहीं लुटेरों को भी गंभीर चोट लगी और कट्टा भी घटना स्थल पर गिर गया।

साथ ही लुटेरों की एक बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई, जिसे घटना स्थल पर छोडक़र एक बाइक में 4 लुटेरे फरार हो गए। पुलिस ने बाइक व कट्टा को बरामद कर लिया है। वहीं वारदात (Shoot and looted Jewellery) में शिकार 2 व्यापारी के साथ ग्रामीण को भी अस्पताल लाया गया। फिर तीनों को शहडोल इलाज के लिए भेजा गया है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में व्यापारी अनिल का ऑपरेशन कर गोली निकाली गई है।