6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NEET UG 2025 Exam : नीट यूजी आज, परीक्षा आयोजन में कई बदलाव, करीब 23 लाख अभ्यर्थी आजमाएंगे भाग्य

NEET UG 2025 Exam Today : नीट-यूजी 2025 की परीक्षा का इंतजार खत्म। नीट-यूजी 2025 की परीक्षा आज रविवार 4 मई को दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी। 2.50 लाख मेडिकल सीटों के लिए करीब 23 लाख अभ्यर्थी भाग्य आजमाएंगे।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Kota NEET UG 2025 Exam Today Many Changes in Exam Organization about 23 Lakh Candidates Try Their Luck Dress code issued

हे प्रभु सुन लेना अर्जी हमारी.....कोटा. नीट परीक्षा की पूर्व संध्या पर तलवंडी स्थित राधा -कृष्ण मंदिर की दीवार पर नीट में सफलता के लिए अर्जी लिखती छात्राएं। फोटो-नीरज

NEET UG 2025 Exam Today : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल इलेजिब्लिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट-यूजी 2025) रविवार को दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा पेन एंड पेपर मोड पर होगी। बीते साल नीट यूजी परीक्षा में अनियमितता के आरोप लगने के बाद इस बार परीक्षा की व्यवस्थाओं में कई बड़े बदलाव किए गए हैं।

परीक्षा को लेकर ड्रेस कोड जारी

यह परीक्षा एमबीबीएस के 780 मेडिकल कॉलेज की 1,18,190, बीडीएस के 323 कॉलेज की 27,618, आयुष पाठ्यक्रम (बीएएमएस, बीएचएमएस, बीवाईएमएस, बीयूएमएस) तथा बीवीएससी की मिलकर 55,851 एवं चयनित बीएससी नर्सिंग कॉलेज के पाठ्यक्रमों की करीब 2 लाख 50 हजार सीटों के लिए होगी। परीक्षा के लिए करीब 23 लाख विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश सुबह 11 बजे से शुरू हो जाएगा और 1.30 बजे तक चलेगा। परीक्षा को लेकर ड्रेस कोड भी जारी किया गया है।

जिला प्रशासन के पास कमान, 5-जी जैमर

1- एनटीए ने पहली बार परीक्षा आयोजन की जिम्मेदारी जिला प्रशासन को सौंपी है।
2- परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रहेगी। कक्षा-कक्ष में कैमरे इंस्टॉल किए गए हैं। उनकी लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी।
3- 5-जी जैमर लगाए गए हैं, ताकि नेटवर्क को तोड़ा जा सके।
4- साइंस टीचर्स की परीक्षा में ड्यूटी नहीं लगाई है।
5- सरकारी और प्राइवेट स्कूल परीक्षा केन्द्र रहेंगे, लेकिन वहां सहायक कर्मचारी को छोड़ सभी सरकारी कार्मिक की ड्यूटी रहेगी।

यह भी पढ़ें : नीट-2025 (यूजी) परीक्षा, साइबर ठग सक्रिय, राजस्थान पुलिस मुख्यालय ने जारी की एडवाइजरी

जयपुर में 90 केन्द्रों पर परीक्षा, 36 हजार 24 परीक्षार्थी पंजीकृत

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से रविवार को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा होगी। जयपुर शहर के 90 परीक्षा केन्द्रों पर होने वाली परीक्षा में 36 हजार 24 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। जयपुर जिला प्रशासन ने परीक्षा के आयोजन को लेकर समस्त तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होने वाली परीक्षा के के लिए 6 शहर समन्वयक व 90 केन्द्र अधीक्षकों की नियुक्ति की गई है।

यह भी पढ़ें :RPSC मई माह में कराएगा 6 भर्ती परीक्षाएं, कौन-कौन सी परीक्षाएं कब होंगी, जानें

फोटो कॉपी मान्य नहीं होगी

आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर कार्ड अथवा 12 वीं का प्रवेश पत्र, जिसमें अभ्यर्थी की फोटो आ रही हो, इनमें से कोई एक आइडी साथ लानी है। फोटो कॉपी मान्य नहीं होगी। परीक्षार्थी को पेन भी सेंटर पर ही दिया जाएगा। परीक्षार्थी हल्के रंग की ड्रेस पहन कर आएं। ट्राउजर या पैंट, जिसमें मेटल बटन नहीं हो व हाफ शर्ट या टी-शर्ट पहन सकते हैं। छात्राएं सलवार कुर्ता, लैगिंग, पैंट या ट्राउजर, टी-शर्ट व कुर्ती पहन सकती हैं। स्लीपर्स या सामान्य जूते पहन सकते हैं।

यह भी पढ़ें :हनुमान बेनीवाल का एलान, जब तक SI भर्ती परीक्षा रद्द नहीं होगी तब तक जारी रहेगा आंदोलन