6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ashish Chanchlani Elli Avram: करोड़ों की कमाई, लाखों फैंस, जानिए किसकी कमाई ज्यादा एक्ट्रेस एली अवराम या यूट्यूबर आशीष चंचलानी?

Ashish Chanchlani Elli Avram: बॉलीवुड एक्ट्रेस एली अवराम और यूट्यूबर आशीष चंचलानी दोनों ने अपनी-अपनी फील्ड में जबरदस्त पहचान बनाई है। एक तरफ ग्लैमर वर्ल्ड की चमक है, तो दूसरी ओर डिजिटल दुनिया का सुपरस्टार । जानिए कौन है कमाई में आगे।

3 min read
Google source verification

भारत

image

MEGHA ROY

Jul 13, 2025

Ashish Chanchlani vs Elli Avram net worth फोटो सोर्स – ashishchanchlani, elliavrram/Instagram

Ashish Chanchlani vs Elli Avram net worth फोटो सोर्स – ashishchanchlani, elliavrram/Instagram


Ashish Chanchlani Elli Avram Net Worth: बॉलीवुड और डिजिटल दुनिया अब एक-दूसरे से अलग नहीं रह गई हैं। जहां एक तरफ फिल्मी सितारे अपने ग्लैमर और अभिनय से लोगों का दिल जीतते हैं, वहीं दूसरी ओर यूट्यूब और सोशल मीडिया स्टार्स अपनी क्रिएटिविटी और कनेक्ट से एक नई पहचान बना रहे हैं। इन्हीं दो अलग-अलग दुनिया से आने वाले दो चर्चित नाम हैं एली अवराम और आशीष चंचलानी। एली जहां बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग और ग्लैमरस लुक्स से पहचानी जाती हैं, वहीं आशीष यूट्यूब की दुनिया में एक बड़ा ब्रांड बन चुके हैं। हाल ही में दोनों की एक साथ सामने आई तस्वीरों ने उन्हें एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है, जिससे डेटिंग की अटकलें भी तेज हो गई हैं।

लेकिन इस चर्चित जोड़ी के बारे में एक सवाल सबके मन में है कि कौन है ज्यादा अमीर? कौन करता है ज्यादा कमाई? और आखिर क्यों इन दिनों सोशल मीडिया पर दोनों की जोड़ी चर्चा का विषय बनी हुई है? आइए जानते हैं इनके करियर, नेटवर्थ और पॉपुलैरिटी की तुलना में किसका पलड़ा भारी है।


Elli Avram की नेटवर्थ और कमाई का जरिया (Elli Avram Net worth)

स्वीडिश-ग्रीक मूल की बॉलीवुड अभिनेत्री एली अवराम ने भारत में अपने करियर की शुरुआत 2013 में टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' से की थी। उसके बाद उन्होंने फिल्मों और आइटम सॉन्ग्स में काम करके एक खास पहचान बनाई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एली की कुल नेटवर्थ लगभग 2-3 मिलियन डॉलर यानी 16 करोड़ रुपये के आसपास है। वह हर साल करीब 5 से 7 करोड़ रुपये तक कमा लेती हैं। उनकी कमाई का जरिया फिल्मों और टीवी शोज, ब्रांड एंडोर्समेंट्स, सोशल मीडिया प्रमोशन्स और पब्लिक अपीयरेंस हैं। हालांकि, एली की फिल्मों की फीस की जानकारी सार्वजनिक नहीं है, लेकिन इंस्टाग्राम पर उनकी सक्रियता और कई ब्रांड्स के साथ एसोसिएशन यह जाहिर करता है कि वो डिजिटल मीडिया से अच्छी कमाई कर रही हैं।

Ashish Chanchlani की नेटवर्थ और इनकम सोर्सेस (Ashish Chanchlani Net worth)

आशीष चंचलानी, जिन्हें यूट्यूब की दुनिया में कॉमेडी किंग के नाम से जाना जाता है, ने 2014 में अपने चैनल Ashish Chanchlani Vines के जरिए लोकप्रियता हासिल की। आज वे भारत के सबसे सफल यूट्यूबर्स में गिने जाते हैं। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति लगभग 29 करोड़ रुपये के आसपास आंकी गई है। आशीष हर महीने यूट्यूब से ही करीब 14 से 20 लाख रुपये तक की कमाई कर लेते हैं।
उनकी कमाई के कई प्रमुख स्रोत हैं, जिनमें यूट्यूब विज्ञापन, ब्रांड स्पॉन्सरशिप, सोशल मीडिया कैंपेन, लाइव इवेंट्स और अन्य कंटेंट क्रिएटर्स के साथ कोलैबोरेशन शामिल हैं। इसके अलावा, उनका मुंबई में एक आलीशान फ्लैट और उल्लासनगर में एक तीन मंजिला बंगला भी है। वे एक शानदार लाइफस्टाइल जीते हैं, जिसका अंदाजा उनकी कार कलेक्शन से लगाया जा सकता है, जिसमें टोयोटा फॉर्च्यूनर और मर्सिडीज जैसी लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं।

डेटिंग की अफवाहें और सोशल मीडिया पर हलचल

हाल ही में आशीष चंचलानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एली अवराम के साथ एक फोटो शेयर की, जिसमें वह उन्हें गोद में उठाए नजर आ रहे हैं। एली के हाथों में फूलों का गुलदस्ता है और कैप्शन में लिखा गया है – "Finally."
बस फिर क्या था, लोग उनके रिश्ते की चर्चा करने लगे कि क्या ये दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं? कुछ यूजर्स का मानना है कि यह महज एक फोटोशूट या अपकमिंग प्रोजेक्ट का हिस्सा हो सकता है, लेकिन यह पहली बार नहीं है जब दोनों का नाम एक साथ जोड़ा गया हो। 2025 की शुरुआत में भी दोनों को कई बार साथ स्पॉट किया गया था, लेकिन अब इस नई पोस्ट ने एक बार फिर उनकी रिलेशनशिप की चर्चा को हवा दे दी है। हालांकि, अभी तक किसी ने भी इस रिश्ते को आधिकारिक तौर पर स्वीकार नहीं किया है।

कौन है ज्यादा अमीर? (Ashish Chanchlani Elli Avram Net worth)


अगर बात की जाए संपत्ति और कमाई की, तो आशीष चंचलानी इस रेस में एली अवराम से कहीं आगे नजर आते हैं। उनकी ब्रांड वैल्यू, यूट्यूब से होने वाली नियमित आय और प्रॉपर्टी इन्वेस्टमेंट्स उन्हें एक मजबूत आर्थिक स्थिति में रखते हैं। वहीं, एली अवराम की ग्लैमरस लाइफ और इंटरनेशनल अपील उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में अलग पहचान देती है, लेकिन नेटवर्थ के मामले में वो फिलहाल आशीष से पीछे हैं।