scriptMulayam Singh Yadav Health Update: मुलायम की स्थिति नाजुक, अखिलेश को देखकर फूटकर रोया सपा समर्थक कहा,नेताजी को बचा लीजिए | Mulayam Singh Yadav Health Update condition critical seeing Akhilesh SP supporters cried bitterly save Netaji | Patrika News

Mulayam Singh Yadav Health Update: मुलायम की स्थिति नाजुक, अखिलेश को देखकर फूटकर रोया सपा समर्थक कहा,नेताजी को बचा लीजिए

locationलखनऊPublished: Oct 06, 2022 05:21:49 pm

Mulayam Singh Yadav Health Update मेदांता अस्पताल गुरुग्राम ने गुरुवार शाम को मुलायम सिंह यादव का हेल्थ बुलेटिन जारी किया है। इसमें कहा गया है कि, मुलायम सिंह यादव की स्थिति नाजुक है। उनका आईसीयू में इलाज जारी है। उनका इलाज जीवन रक्षक दवाओं से जारी है।
 

Mulayam Singh Yadav Health Update: मुलायम की स्थिति नाजुक, अखिलेश को देखकर फूटकर रोया सपा समर्थक कहा,नेताजी को बचा लीजिए

Mulayam Singh Yadav Health Update: मुलायम की स्थिति नाजुक, अखिलेश को देखकर फूटकर रोया सपा समर्थक कहा,नेताजी को बचा लीजिए

समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव लगातार पांचवें दिन आइसीयू में वेंटिलेटर पर हैं। गुरुवार शाम को मेदांता ने उनका हेल्थ बुलेटिन जारी कर उनकी हालत को गंभीर बताया है। गुरुग्राम में ही मुलायम सिंह यादव की देखरेख में लगे समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने उनके स्वास्थ्य में मामूली सुधार बताया है। मेदांता अस्पताल गुरुग्राम में माहौल इस वक्त ठीक नहीं है। हर कोई भगवान से मुलायम सिंह यादव की तबीयत ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहा है। आज उस वक्त हर कोई बेहद भावुक हो गया जब एक समर्थक अस्पताल के बाहर सपा प्रमुख अखिलेश यादव को देखकर फूट-फूटकर रोने लगा। रोते-रोते ही कहा कि, भैया नेताजी को बचा लीजिए। उसे रोता देख अखिलेश यादव भावुक हो गए और उसे ढांढ़स बंधाते हुए कहा, नेताजी ठीक हो जाएंगे।
https://twitter.com/ANI/status/1577964467459325952?ref_src=twsrc%5Etfw
मुलायम सिंह यादव का गुरुवार शाम को हेल्थ बुलेटिन जारी

मेदांता अस्पताल गुरुग्राम ने गुरुवार शाम को मुलायम सिंह यादव का हेल्थ बुलेटिन जारी किया है। इसमें कहा गया है कि, मुलायम सिंह यादव की स्थिति नाजुक है। उनका आईसीयू में इलाज जारी है। उनका इलाज जीवन रक्षक दवाओं से जारी है।
यह भी पढ़े – जानें अब कैसी है मुलायम सिंह की हालत, डायलिसिस के बजाय CRRT सपोर्ट पर रखा गया

सबकी दुआ नेता जी के साथ

अस्पताल पर मौजूद सपा कार्यकर्ता मुलायम के लिए अपना अंग भी दान करना चाहते हैं। उनका कहना है कि हम पूरी तरीके से नेताजी के साथ खड़े हैं। जरूरत पड़ने पर अगर अपने अंग भी देने पड़े तो भी हम तैयार हैं। हमारे नेताजी ने गरीबों के लिए बहुत कुछ किया है। हम सबकी दुआ नेता जी के साथ है।
यह भी पढ़े – मुलायम सिंह यादव के लिए महिलाओं ने किया हवन पूजन, शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

मुलायम परिवार चिंतित

मुलायम की तबीयत क्रिटिकल होने के बाद से ही अखिलेश, डिंपल, शिवपाल समेत पूरा परिवार दिल्ली और गुरुग्राम में जमा है। बुधवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और राजद प्रमुख लालू यादव अपने बेटे बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ मुलायम का हाल जानने पहुंचे थे। लालू प्रसाद यादव ने कहा कि, नेताजी के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि, मुलायम सिंह की हालत पहले से गंभीर है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो