
UP Budget 2025 Free Scooty Scheme: आज वित्त मंत्री सुरेश खन्ना साल 2025-26 का बजट पेश कर रहे हैं। इस बजट में छात्राओं का विशेष ध्यान रखा गया है। 8 लाख करोड़ रुपये के बजट में छात्राओं के लिए वित्त मंत्री ने "स्कूटी स्कीम" की घोषणा की है। इस योजना के तहत प्रदेश में पढ़ रही छात्राओं को सरकार की ओर से मुफ्त में स्कूटी दी जाएगी, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और उनकी पढ़ाई-लिखाई में कोई रुकावट न आए।
-सरकार ने युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट देने की योजना को जारी रखा है
-प्रदेश में युवाओं को स्वरोजगार के लिए ब्याज मुक्त लोन उपलब्ध कराया जाएगा
-मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत हर जिले में सरकारी कोचिंग सेंटर खोले जाएंगे
वित्त मंत्री ने बताया कि स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत अब तक 49.86 लाख स्मार्टफोन/टैबलेट बांटे गए हैं। वित्तीय वर्ष 2025-2026 में भी इस योजना के तहत टैबलेट बांटे जाएंगे। योगी सरकार का यह बजट युवाओं, छात्राओं और स्टार्टअप्स के लिए नए अवसरों का द्वार खोलने वाला साबित हो सकता है।
Updated on:
20 Feb 2025 02:25 pm
Published on:
20 Feb 2025 11:55 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
