5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

3 करोड़ किसानों को मिला 80 हजार करोड़ का फंड, योगी सरकार का बड़ा ऐलान

UP Budget 2025: योगी सरकार ने किसानों के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं। इनमें पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम कुसुम योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना समेत कई घोषणाएं शामिल हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Sanjana Singh

Feb 20, 2025

3 करोड़ किसानों को मिला 80 हजार करोड़ का फंड

UP Budget 2025 for Farmers: यूपी विधानसभा में आज वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बजट पेश किया है। इस बजट में किसानों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं। घोषणा के मुताबिक, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रदेश के करीब 3 करोड़ किसानों को करीब 79,500 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया गया है। आपको बता दें कि यह बजट योगी सरकार के कार्यकाल का 9वां बजट है, जिसकी राशि 8,08,736 करोड़ रुपए है।

किसानों को क्या-क्या मिला?

वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में किसानों के लिए कई बड़े ऐलान किए गए हैं।

- पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 79,500 करोड़ रुपये डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के जरिए दिए जाएंगे।
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत लगभग 10 लाख किसानों को 496 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति दी जाएगी।
- पीएम कुसुम योजना के तहत कुल 22,089 सोलर पंपों की स्थापना कराई जाएगी, जिससे किसानों को सिंचाई में मदद मिलेगी और ऊर्जा की बचत होगी।

यह भी पढ़ें: विधानसभा में 8.08 लाख करोड़ का बजट पेश, वित्त मंत्री ने की कई बड़ी घोषणाएं

दुर्घटना पर मिलेगी मदद

बजट में की गई घोषणा के मुताबिक, अगर कोई किसान दुर्घटना का शिकार हो जाता है, तो उसे मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत आर्थिक सहायता मिलेगी। यह योजना 14 सितंबर 2019 से लागू है। इसके साथ ही, गन्ना किसानों को समय पर भुगतान किया जाएगा। योगी सरकार ने साल 2017 से अब तक, करीब 46 लाख गन्ना किसानों को 2.73 लाख करोड़ रुपये का गन्ना मूल्य भुगतान कराया है।

#BGT2025में अब तक