20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आतंकवादियों पर फूटा संत प्रेमानंद जी महाराज का गुस्सा, बोलें- इनका विनाश करो, देखें वीडियो 

Sant Premanand Ji Maharaj on Terrorist: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। आम जनता में इस कायराना हरकत के खिलाफ गुस्सा है। संत प्रेमानंद जी महाराज ने इस घटना को लेकर बड़ी बात कही है। आइए बताते हैं संत प्रेमानंद जी महाराज ने क्या कहा ? 

2 min read
Google source verification
Premanand Ji Maharaj

Premanand Ji Maharaj on Terrorist Attack

Premanand Ji Maharaj on Kashmir Terrorist Attack: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। ऐसे में आम जनता से लेकर संत समाज तक में रोष व्याप्त है। वृंदावन के संत प्रेमानंद जी महाराज ने इसकी कड़ी निंदा की है। उन्होंने कश्मीर के पहलगाम हमले के बाद दोषियों को कड़ी सजा देने की बात कही है।

संत प्रेमानंद जी महाराज ने क्या कहा ? 

संत प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि आततायी, आतंकी, दुष्टों का विनाश करो जो अधर्म में चल रहे हैं। अधर्मियों का विनाश करो जो असहाय जन हैं उनकी सहायता करो। कौन सा ऐसा धर्म है जो दूसरे का अहित करके पुष्ट होता हो। वो धर्म नहीं अधर्म है। यदि पता चल जाए कि शरीर के किसी अंग में कैंसर है तो राजी होकर पैसे देकर कटवा देंगे।

ऐसा स्वाभाव कभी धर्म नहीं हो सकता है 

संत प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि यदि एक व्यक्ति से पूरा गांव नष्ट हो रहा हो, एक गांव से एक जिला नष्ट हो रहा हो और एक जिले से पूरा देश नष्ट हो रहा हो तो उसे शासन में ले लेना चाहिए क्यूंकि ऐसे करने से पुरे जीव बच रहे हैं। तो ऐसे ही जो मलिन स्वाभाव के, राक्षसी स्वभाव के लोग हैं जो समझते हैं कि धर्म कर रहे हैं तो ये राक्षसी स्वभाव कभी धर्म नहीं हो सकता है।

यह भी पढ़ें: शुभम द्विवेदी को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई, पाकिस्तान के प्रति दिखा आक्रोश

पहलगाम में हुआ आतंकी हमला 

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम हिल स्टेशन पर मंगलवार को हुए आतंकी हमले में दो विदेशी नागरिकों समेत कम से कम 26 पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों में स्थानीय निवासी भी शामिल हैं। मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। यह हमला ऐसे समय हुआ जब घाटी में पर्यटकों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा था।

#PahalgamAttackमें अब तक