21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर को मिले 150 करोड़, धार्मिक पर्यटन के लिए सरकार ने खोला खजाना

UP Budget 2025: योगी सरकार ने बजट 2025-26 सनातन को समर्पित कर दिया है। इस बजट में धार्मिक पर्यटनों का भी ध्यान रखा गया है।

2 min read
Google source verification
बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर को मिले 150 करोड़

Banke Bihari Temple Corridor Budget: वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कल विधानसभा में बजट 2025-26 पेश किया। इस बजट में बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर और धार्मिक पर्यटन को लेकर सरकार ने खजाना खोला है। साथ ही, सरकार ने प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई घोषणाएं की हैं।

योगी सरकार ने श्री बांके बिहारी जी महाराज मंदिर मथुरा-वृन्दावन कॉरिडोर के निर्माण के लिए जमीन खरीदने को 100 करोड़ रुपये तथा निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये बजट में रखे गए हैं। बिजनौर स्थित विदुर कुटी के साथ ही महाभारत सर्किट में मथुरा, वृंदावन, गोकुल, गोवर्धन, बरसाना, नंदगांव, बलदेव से लेकर अन्य धार्मिक स्थलों को जोड़ा जाएगा। इसमें हस्तिनापुर, कांपिल्य, एछत्र, बरनावा, मथुरा, कौशाम्बी, गोंडा, लाक्षागृह जैसे स्थान भी शामिल हैं।

मिर्जापुर से चित्रकूट तक पर्यटन का विकास

मिर्जापुर के त्रिकोणीय क्षेत्र में मां विन्ध्यवासिनी मंदिर, मां अष्टभुजा मंदिर, मां काली खोह मंदिर के परिक्रमा पथ एवं जन सुविधा स्थलों को विकसित किया जाएगा। इसके लिए जमीन खरीदने के लिए 100 करोड़ रुपये तथा वृहद निर्माण हेतु 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित की गई है। वहीं, संरक्षित मंदिरों के जीर्णोद्धार या पुननिर्माण के लिए 30 करोड़ का बजट प्रस्तावित है। चित्रकूट धाम तीर्थ विकास परिषद की अवस्थापना सुविधाओं के लिए 50 करोड़ बजट में रखे गए हैं।

यह भी पढ़ें: आउटसोर्सिंग कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी, बढ़ाया मानदेय, 5 लाख तक का इलाज Free

सभी हाईवे पर 100 करोड़ से विकसित होंगी पर्यटक जनसुविधाएं

मुख्यमंत्री पर्यटन स्थलों का विकास योजना के लिए 400 करोड़ रुपये, अयोध्या क्षेत्र में पर्यटन अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए 150 करोड़ रुपये, मथुरा में पर्यटन अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए 125 करोड़ रुपये तथा नैमिषारण्य में पर्यटन अवस्थापना सुविधाओं के विकास हेतु 100 करोड़ की व्यवस्था प्रस्तावित की गई है। प्रमुख राज्य एवं राष्ट्रीय राजमार्ग पर पर्यटकों की सुविधा के लिए वे-साइड एमेनिटीज के निर्माण के लिए 100 करोड़ की व्यवस्था प्रस्तावित है।

#BGT2025में अब तक