
PM Modi नहीं करेंगे Khelo India Youth Games का उद्घाटन, CAA विरोध के कारण रद्द हुआ असम दौरा
मेरठ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कही बातों का अगर सभी भारतीय अनुसरण करें तो पूरी संभावना है कि कोरोना जैसी महामारी से निजात मिल सकती है। ऐसा मानना है मेररठ के ज्योतिषाचार्य भारत ज्ञान भूषण का। उन्होंने बताया कि आज तारीख 22 है यानी 2+2 मतलब 4 जो कि राहु की संख्या है। यानी नक्षत्र भी शतभिषा जो कि राहु का है। 5 बजे राहु अपने चरम पर होगा। उन्होंने बताया कि कोई भी वायरस या इन्फेक्शन राहु के कारण ही फैलता है। यह बीमारी अपने तीसरे अर्थात घातक चरण में होगी। उस समय अगर आप घर से बाहर ना आए तो यकीन मानिये भारतवासी इस महामारी से काफी हद तक बच सकते हैं।
उन्होंने बताया कि अंत में शाम 5 बजे राहु काल में घर के बाहर यानी खुले आकाश में जोर-जोर से ताली बजाना, घंटी बजाना, थाली बजाना अर्थात राहु के उपाय द्वारा ही राहु के प्रभाव को खत्म करना है। इसी कारण से पीएम मोदी ने सभी भारतवासियों से इसके लिए आह्वान किया है कि वे इस उपाय को करें और विश्व कल्याण में अपना योगदान दें।
ज्योतिषाचार्य भारत ज्ञान भूषण ने बताया कि आज शाम 5 बजे सभी तैयारी करें पूरे देश में एक साथ ऐसा करने का प्रयास करें। उन्होंने बताया कि अगर थाली कांसे धातु की हो तो अति उत्तम है। इसके साथ ही घण्टे, सायरन के साथ शंख भी बजाएं। इस ध्वनि कम्पन से वातावरण में व्याप्त सभी प्रकार के वायरस बहुत जल्दी खत्म हो जाएंगे। शंख बजाना मंदिरों में घण्टी बजाना व घर पर कांसे की थाली बजाना ये सब हमारी संस्कृति का बहुत बड़ा विज्ञान रहा है। उन्होंने कहा कि जितनी दूर इन सबकी व शंख की ध्वनि जाएगी उतनी दूरी तक हवा में मौजूद सभी विषाणु वायरस खत्म हो जाएंगे।
Published on:
22 Mar 2020 04:26 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
