Kerala में Corona का बड़ा उछाल, इस जिले में लगा सात दिन का Lockdown
नई दिल्लीPublished: Apr 21, 2021 12:57:50 pm
Kerala में Corona का कहर, एक दिन में सामने आए 19577 केस


Kerala Government Imposed seven days District Lockdown
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस ( Coronavirus in India ) की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। कई राज्यों में रोजाना नए मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। इस बीच केरल ( Kerala ) से भी बड़ी खबर सामने आई है। केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं। एक दिन में केरल में 19 हजार 577 नए मामले सामने आने से केरल सरकार ( Kerala Government ) भी सकते में है।