नई दिल्लीPublished: Jun 09, 2021 10:05:58 am
Shaitan Prajapat
केंद्र सरकार जुलाई के मध्य में संसद के मानसून सत्र का आयोजन करने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के अनुसार, संसद का मानसून सत्र जुलाई में शुरू होगा और संसदीय समितियों का कामकाज 16 जून से शुरू होने की उम्मीद की जा रही है।
नई दिल्ली। केंद्र सरकार जुलाई के मध्य में संसद के मानसून सत्र का आयोजन करने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के अनुसार, संसद का मानसून सत्र जुलाई में शुरू होगा और संसदीय समितियों का कामकाज 16 जून से शुरू होने की उम्मीद की जा रही है। लोक लेखा समिति की बैठक 16 जून को बुलाई गई है। वहीं, 23 जून को श्रम मामलों की संसदीय समिति की बैठक होगी। अप्रैल-मई में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए मार्च में संसद के बजट सत्र की अवधि घटा दी गई थी। पिछले साल कोरोना के कारण संसद के शीत और बजट सत्र का एक साथ आयोजन किया गया था। सरकार के पास कई महत्वपूर्ण विधेयक हैं जो कि आगामी सत्र में पेश करेगी। वहीं, जबकि विपक्ष विवादास्पद कृषि कानूनों को निरस्त करने पर चर्चा की मांग कर रहा है, जिसके विरोध में महीनों से प्रदर्शन जारी है।