
पत्नी की बहन के साथ जीजा ने कर दिया एेसा कांड, जानकर कांप जाएगी आपकी रूह
रामपुर।रामपुर जिले की बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र में रिश्तों को तार तार करने वाली एक एेसी घटना सामने आर्इ। जिसका पता लगते ही हर कोर्इ हैरान रह गया। दरअसल यहां एक रिश्ते के सगे जीजा ने पत्नी की नाबालिग बहन को अपने ही घर मे बुलाकर पहले दुष्कर्म किया। इसके बाद उसकी गला घोटकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं आरोपी ने हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए नाबालिग को पंखे चुन्नी बांधकर उसे फांसी के फंदे से लटका दिया। लेकिन आरोपी की यह साजिश वहां मौजूद महिलाआें ने नाकाम कर दी। पुलिस नाबालिग के शव को कब्जे में लेकर आरोपी का पता लगाने में जुटी है।
अपने घर लेकर आया था जीजा
रामपुर जिले की कोतवाली बिलासपुर क्षेत्र के हमीदाबाद गांव में एक 13 वर्षीय नाबालिग अपने परिवार के साथ रहती थी। गुरुवार को उसका बहन का पति यानी जीजा अपने घर ले गया।यहां मौका पाकर आरोपी जीजा ने उसे अपनी हवस का शिकार बना लिया। आरोपी ने दुष्कर्म के बाद बात खुलने के डर से नाबालिग की दुपट्टे से उसका गला घोंट कर हत्या कर दी। इसके बाद इसे आत्महत्या में तबदिल करने के लिए उसके शव को चुन्नी से पंखे पर लटका दिया।
महिलाआें को आरोपी जीजा को घर से भागते हुए देख हुआ शक
घटना अंजाम दे कर घर से निकलकर भाग रहे जीजा को महिलाओं ने देख लिया। उन्हें उस पर शक हुआ। ताे वह उसके घर में जा पहुंची। यहां नाबालिग को पंखे से लटका देख सब हैरान रह गर्इ। इसकी जानकारी परिजनों को मिलते ही वह बेसुध हो गये। वहीं लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने नाबालिग के शव को कब्जे में लेकर आरोपी जीजा की तलाश शुरू कर दी है।
Published on:
18 May 2018 12:11 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
