
Rakesh Tikait
Muzaffarnagar News: शहर में शुक्रवार को आयोजित जन आक्रोश रैली के दौरान उस समय तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई जब मशहूर किसान नेता राकेश टिकैत पर एक प्रदर्शनकारी ने हमला कर दिया। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के टाउन हॉल ग्राउंड में हुई, जहां पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में हिंदू संगठनों के नेतृत्व में रैली निकाली गई थी।
मंच पर मौजूद राकेश टिकैत के खिलाफ भीड़ में से कुछ लोगों ने विरोध जताया और इसी दौरान एक युवक ने उनके सिर पर प्रहार कर दिया। हमले के दौरान टिकैत की पगड़ी भी गिर गई और उन्हें धक्का लगने से गिरते-गिरते बचाया गया। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल स्थिति को संभाला और हमलावर को भीड़ से अलग कर लिया।
रैली का आयोजन पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले के विरोध में किया गया था, जिसमें बाजार बंद कर कई संगठनों ने हिस्सा लिया। रैली में भारी संख्या में लोग शामिल हुए थे और कुछ समूहों ने टिकैत की उपस्थिति पर सवाल उठाए, जिसके चलते विरोध का स्वर मुखर हो गया।
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलावर की पहचान की जा रही है। प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। राकेश टिकैत की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन उन्हें किसी भी प्रकार के गंभीर चोट से बचा लिया गया है।
संबंधित विषय:
Published on:
02 May 2025 08:41 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
