
चेनाब नदी पर बनी बगलिहार जलविद्युत परियोजना।
Pahalgam Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर कई सख्त कदम उठाए है। आतंकी हमले के बाद भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित करने के बाद एक और बड़ा कदम उठाया है। जानकारी के मुताबिक भारत ने अब चिनाब नदी पर बने बगलिहार बांध के माध्यम से पाकिस्तान जाने वाले पानी के प्रवाह को रोक दिया है। इसके अलावा झेलम नदी पर किशनगंगा बांध पर भी इसी तरह का कदम उठाने की प्लानिंग चल रही है।
बता दें कि बगलिहार बांध भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से विवाद का विषय रहा है। पाकिस्तान ने पहले विश्व बैंक से मध्यस्थता की मांग की थी। वहीं किशनगंगा बांध को झेलम की सहायक नदी नीलम पर इसके प्रभाव को लेकर कानूनी और कूटनीतिक जांच का भी सामना करना पड़ा है।
बता दें कि भारत से पाकिस्तान में बहने वाली इन नदियों को देश की जीवनरेखा माना जाता है, क्योंकि देश सिंचाई और पेयजल आपूर्ति के लिए इन पर निर्भर है। भारत भी शुरुआत से पाकिस्तान को ज्यादा मात्रा में पानी उपलब्ध करवाता रहा है। वहीं सिंधु जल संधि में नदियों पर ज्यादा नियंत्रण होने के बाद भी भारत ने पाकिस्तान को पानी देने की बात मानी।
बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व मंत्री बिलवाल भुट्टो ने भारत को चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि मैं यहां सुक्कुर में सिंधु नदी के किनारे खड़ा होकर भारत को बताना चाहता हूं कि सिंधु हमारी है और सिंधु हमारी ही रहेगी, चाहे इस सिंधु में पानी बहे या उनका खून।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रेल को आतंकियों ने पर्यटकों पर गोलीबारी की। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। आतंकियों ने M4 कार्बाइन और AK-47 जैसे हथियारों का इस्तेमाल किया और सैन्य वर्दी पहनी हुई थी। इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर कई सख्त कदम उठाए है। हमले के बाद पीएम मोदी की अध्यक्षता में एक हाई लेवल की मीटिंग हुई। इस बैठक में पीएम मोदी ने तीनों सेनाओं को खुली छूट भी दे दी।
Published on:
04 May 2025 04:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
