डिप्टी सीएम ने बताया है कि वो खुद अभी पटना में हैं लेकिन उनके परिवार के कई सदस्य बेतिया में हैं और उनके आवास पर प्रदर्शनकारियों ने हमला किया है। डिप्टी सीएम रेणु देवी का कहना है कि छात्रों को उकसाया जा रहा है।#WATCH | Bihar: The residence of Deputy CM Renu Devi, in Bettiah, attacked by agitators during their protest against #AgnipathScheme
— ANI (@ANI) June 17, 2022
Her son tells ANI, "Our residence in Bettiah was attacked. We suffered a lot of damage. She (Renu Devi) is in Patna." pic.twitter.com/Ow5vhQI5NQ
केंद्र सरकार द्वार आई गई 'अग्निपथ स्कीम' के विरोध की आग शांत होती नहीं दिख रही है। आज सुबह युवाओं ने बिहार के समस्तीपुर और लखीसराय में ट्रेन को आग के हवाले कर दिया। आक्रोशित युवाओं की भीड़ ने कई एसी कोच में आग लगा दी। हिंसक प्रदर्शनकारियों ने आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली) से चलकर भागलपुर जाने वाली विक्रमशिला सुपरफास्ट ट्रेन में आग लगा दी। वहीं समस्तीपुर जिले में प्रदर्शनकारियों ने 2 यात्री ट्रेनों में आग लगा दी। हिंसक प्रदर्शनकारियों ने मोहिउद्दीन नगर रेलवे स्टेशन पर जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन की कई बोगियों में आग लगा दी। तो दूसरी धरमपुर के पास बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन में भी आग लगा दी गई।The residence of Bihar BJP chief Sanjay Jaiswal, in Bettiah, attacked by agitators protesting against #AgnipathRecruitmentScheme. At least one Policeman injured. pic.twitter.com/y7CI1ubpb3
— ANI (@ANI) June 17, 2022