20 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Ahmedabad Plane Crash: विमान से कूद कर इस शख्स ने दी मौत को मात, कैसे बची भूमि और क्या देखा आकाश ने ?

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसे में दो यात्री सौभाग्य से विमान में बचे और दो यात्री यात्रा से रह जाने के कारण बच गए। पेश है एम आई जाहिर की स्पेशल रिपोर्ट:

भारत

MI Zahir

Jun 12, 2025

Ahmedabad Plane Crash (Photo-X)

Ahmedabad Plane Crash: जाको राखे सांइयां मार सके न कोय। एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 12 जून 2025 को अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना होते ही दुर्घटनाग्रस्त (Ahmedabad Plane Crash) हो गई। इस भयावह हादसे में विमान में सवार 240 यात्रियों और 5 ग्राउंड स्टाफ की मौत हो गई। दो यात्री विमान में ही बच गए और कुछ लोग ऐसे भी रहे जिनकी जान सिर्फ "किस्मत" से बच पाई - क्योंकि वे किसी वजह से इस विमान से यात्रा नहीं कर सके। विमान में 11A सीट पर सफ़र कर रहे यात्री रमेश विश्व कुमार ने कूद कर मौत को मात दे दी।

सीट नंबर 11A पर बैठा यात्री जीवित मिला, नाम है रमेश विश्वास कुमार (Ramesh Vishwas Kumar)

अहमदाबाद में हुए भयावह विमान हादसे के बीच एक चमत्कारिक खबर सामने आई है। सीट नंबर 11A पर यात्रा कर रहे रमेश विश्वास कुमार नामक यात्री जिंदा पाए गए हैं। उन्हें गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें तत्काल स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

रमेश की हालत गंभीर लेकिन स्थिर बनी हुई है

अस्पताल सूत्रों के अनुसार, रमेश की हालत गंभीर लेकिन स्थिर बनी हुई है और उन्हें आईसीयू में रखा गया है। डॉक्टरों की एक विशेष टीम उनके इलाज में जुटी हुई है। हादसे के इस भयानक मंजर में रमेश का जीवित बचना लोगों के लिए एक आशा की किरण बनकर सामने आया है।

रमेश को मलबे के बीच से सुरक्षित बाहर निकाला गया

घटना स्थल पर मौजूद बचावकर्मियों का कहना है कि रमेश को मलबे के बीच से सुरक्षित बाहर निकाला गया। उन्हें समय पर चिकित्सा सुविधा मिलने से उनकी जान बच पाई।

भूमि चौहान: जो दस मिनट से चूक कर ज़िंदगी जीत गईं (Bhoomi Chauhan)

उधर अहमदाबाद की रहने वाली भूमि चौहान इस विमान से छुट्टियों पर अकेले लंदन जाने वाली थीं, लेकिन ऐन मौके पर वह फ्लाइट से "सिर्फ 10 मिनट" से चूक गईं। लंदन में अपने पति के साथ रहने वाली भूमि चौहान दो साल बाद छुट्टियों पर भारत आई थीं। उन्होंने कहा, "मैं सिर्फ़ दस मिनट की देरी की वजह से उड़ान नहीं पकड़ सकी।" "मैं हवाई दुर्घटना को शब्दों में बयां भी नहीं कर सकती।"

गणपति बप्पा ने मुझे बचा लिया

उनका बयान भावनाओं से भरा है: “मेरा शरीर और दिमाग काम नहीं कर रहा… मैं बस भगवान को धन्यवाद देती हूं। गणपति बप्पा ने मुझे बचा लिया।” भूमि ने बताया कि वो अकेले लंदन जाने के लिए विमान यात्रा करने के लिए जाने वाली थीं, लेकिन खराब ट्रैफिक के कारण वे घर लौट चुकी थीं, जब हादसे की खबर आई। वो उस समय विमान से छूटने को बदकिस्मती मान रही थीं, लेकिन कुछ ही मिनटों में समझ में आया कि यह चूक जीवन का सबसे बड़ा वरदान साबित हुई।

आकाश वत्स: एक और चश्मदीद, जो बच गया (Akash Vatsa)

दूसरे यात्री आकाश वत्स भी उस विमान से कुछ ही समय पहले यात्रा करके अहमदाबाद पहुंचे थे। आकाश ने दावा किया है कि वे इस घटना से पहले कुछ तकनीकी या सुरक्षा संबंधी अनियमितता को लेकर चिंतित थे और @airindia को चेतावनी देने के लिए वीडियो भी तैयार किया था। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा:
“मैं AMD से उड़ान भरने से 2 घंटे पहले उसी विमान में था। मैंने उस जगह पर कुछ असामान्य चीजें देखीं। @airindia को वीडियो ट्वीट करने वाला था।”

रिएक्शन: किसने क्या कहा?

भूमि चौहान: "मेरा शरीर और दिमाग काम नहीं कर रहा, लेकिन मैं भगवान का धन्यवाद करती हूं… गणपति बप्पा ने मेरी जान बचाई।"

आकाश वत्स: "मैं उसी विमान में 2 घंटे पहले था। कुछ तकनीकी गड़बड़ी दिखी थी। मैंने वीडियो भी बनाया। एयर इंडिया मुझसे संपर्क करे।"

ब्रिटिश विदेश मंत्री डेविड लैमी: “हम भारत में अपने नागरिकों की सहायता के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।”

पुर्तगाल सरकार: सात नागरिकों की मौत पर “गहरी चिंता” और शोक जताया गया है।

अहमादबाद विमान हादसा: फॉलोअप ज़रूरी बिंदु

आकाश वत्स के वीडियो फुटेज की जांच।

एयर इंडिया के मेंटेनेंस रिकॉर्ड की स्क्रूटनी।

जिन यात्रियों ने आखिरी वक्त पर यात्रा कैंसिल की, उनसे बयान।

फ्लाइट टेकऑफ़ से पहले ग्राउंड स्टाफ की रिपोर्ट।

ब्रिटेन, पुर्तगाल जैसे देशों के सहयोग से संयुक्त जांच।

साइड एंगल: दुर्घटना से बाहर की कहानियां।

भूमि चौहान की फ्लाइट मिस करने की किस्मत वाली कहानी सोशल मीडिया पर वायरल।

हादसे से पहले विमान में देखी गई गड़बड़ियों की खबरें कई यात्रियों से आ रही हैं।

मल्टी-सिटिजनशिप यात्रियों की पहचान और मदद में दिक्कतें।

इमोशनल ट्रॉमा झेल रहे लोग जिन्हें हादसे में परिवार या दोस्त खोने की आशंका।

घायलों के परिजन यहां संपर्क कर सकते हैं

सिविल अस्पताल अहमदाबाद ने दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. 6357373831 और 6357373841. आप किसी भी मदद के लिए इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं.

कोई कैसे तो कोई कैसे बचा ?

बहरहाल फ्लाइट AI-171 के अंदर 2 यात्री जीवित ही जीवित बचे। कुछ लोग किस्मत से विमान चूक जाने के कारण बच गए, जैसे भूमि चौहान। चश्मदीद आकाश वत्स ने पूर्व संकेतों की बात की है जो जांच के लिए अहम हो सकते हैं। ध्यान रहे कि एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171, जो अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भर रही थी, टेकऑफ़ के कुछ ही मिनटों बाद क्रैश हो गई। 242 यात्रियों और 5 क्रू मेंबर्स की मौत की पुष्टि हो चुकी है। एयर इंडिया ने बताया कि विमान ने 1:39PM पर उड़ान भरी थी और "मेडे" कॉल के बाद संपर्क टूट गया।

(एक्सक्लूसिव इनपुट क्रेडिट: भूमि चौहान , आकाश वत्स (@akashvats_official ट्विटर फीड से) व एयर इंडिया का अपडेटेड प्रेस बुलेटिन।)

यह भी देखें:Ahmedabad Plane Crash: पुर्तगाल के 7 नागरिकों की मौत से देश में शोक, दूतावास व विदेश मंत्रालय जुटे जांच में