5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad Plane Crash: दो बेटियों के सिर से 18 दिनों में हटा मां-बाप का साया, अहमदाबाद प्लेन हादसे में पिता को खोया

Ahmedabad Plane Accident: लंदन से पत्नी की आस्तियां विसर्जन करने आए अर्जुनभाई पटोलिया की अहमदाबाद प्लेन हादसे में मौत। हादसे में कुल 265 लोगों की मौत हुई जिनमे 230 यात्री, 2 पायलट, 10 क्रू मेंबर और मेडिकल कॉलेज के कुछ इंटर्न डॉक्टर शामिल थे।

3 min read
Google source verification

भारत

image

Devika Chatraj

Jun 15, 2025

अहमदाबाद प्लेन हादसे में दो बेटियों के पिता की मौत (X हैंडल @Anant60056864)

Ahmedabad Plane Crash Incident: गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून 2025 को हुए भीषण विमान हादसे ने न केवल देश को झकझोर दिया, बल्कि कई परिवारों की जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी। एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171, जो अहमदाबाद से लंदन के गैटविक हवाई अड्डे के लिए उड़ान भर रही थी, टेकऑफ के चंद सेकंड बाद ही मेघानी नगर के पास बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 241 लोगों की मौत हो गई, जिसमें अमरेली के वाडिया निवासी अर्जुनभाई मनुभाई पटोलिया भी शामिल थे। इस त्रासदी ने उनकी दो मासूम बेटियों, 8 और 4 साल की, को अनाथ कर दिया।

पत्नी की आस्तियां विसर्जित करने आए थे गुजरात

अर्जुनभाई पटोलिया अपनी पत्नी भारतीबेन की अस्थियां विसर्जित करने के लिए लंदन से गुजरात आए थे। भारतीबेन का सात दिन पहले लंदन में निधन हो गया था, और उनकी अंतिम इच्छा थी कि उनकी अस्थियां अमरेली जिले के उनके पैतृक गांव की तालाब और नदी में प्रवाहित की जाएं। अर्जुनभाई ने अपनी पत्नी की इस इच्छा को पूरा करने के लिए भारत की यात्रा की थी। अंतिम संस्कार की रस्में पूरी करने के बाद, वह अपनी बेटियों के पास लंदन लौट रहे थे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। हादसे में उनकी मौत ने उनकी 8 और 4 साल की बेटियों को पूरी तरह अनाथ कर दिया। दोनों बेटियां इस समय लंदन में हैं, और उनकी देखभाल के लिए अब कोई करीबी रिश्तेदार सामने नहीं आया है। अर्जुनभाई की मां सूरत में रहती हैं, लेकिन परिवार पर यह दुख भारी पड़ गया है।

हादसे का भयावह मंजर

एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान टेकऑफ के दो मिनट बाद ही बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की इमारत से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इमारत की पानी की टंकी उखड़कर दूसरी तरफ जा गिरी। हादसे के बाद हुए विस्फोट में विमान के परखच्चे उड़ गए और हॉस्टल में खड़ी गाड़ियां जलकर खाक हो गईं। उस समय हॉस्टल की मेस में लंच का समय था, और कई मेडिकल छात्र इसकी चपेट में आ गए। हादसे में कुल 265 लोगों की मौत की खबर है, जिसमें 230 यात्री, 2 पायलट, 10 क्रू मेंबर और मेडिकल कॉलेज के कुछ इंटर्न डॉक्टर शामिल थे। केवल एक यात्री, रमेश विश्वास कुमार, चमत्कारिक रूप से जीवित बचे।

बेटियों सर से उठा मां-बाप का साया

अर्जुनभाई के रिश्तेदारों और परिचितों में शोक की लहर है। उनके परिवार का कहना है कि अर्जुनभाई अपनी बेटियों के लिए जीते थे और उनकी हर छोटी-बड़ी जरूरत को पूरा करने के लिए मेहनत करते थे। उनकी मृत्यु ने न केवल परिवार को तोड़ दिया, बल्कि उनकी बेटियों के भविष्य पर भी सवालिया निशान लगा दिया है। स्थानीय प्रशासन और सामाजिक संगठनों से परिवार को सहायता की उम्मीद है, लेकिन इस दुख की भरपाई असंभव लगती है।

मुआवजे की घोषणा

एयर इंडिया के मालिकाना हक वाले टाटा समूह ने हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इसके अलावा, अहमदाबाद सिविल अस्पताल में शवों की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट की प्रक्रिया शुरू की गई है, ताकि परिजनों को उनके अपनों के शव सौंपे जा सकें।

देश में शोक की लहर

इस हादसे ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने मृतकों के लिए संवेदनाएं व्यक्त की हैं और इस त्रासदी को पिछले 40 सालों में भारत का सबसे भयावह विमान हादसा बताया जा रहा है। यह हादसा न केवल अर्जुनभाई की बेटियों के लिए, बल्कि उन तमाम परिवारों के लिए एक गहरी चोट है, जिन्होंने अपने प्रियजनों को इस त्रासदी में खोया। यह घटना हमें याद दिलाती है कि जीवन कितना अनिश्चित है, और हमें अपनों के साथ बिताए हर पल को संजोना चाहिए।

यह भी पढ़ें - Ahmedabad Plane Crash: 248 शवों की हुई शिनाख्त, 170 ताबूतों का ऑर्डर, पायलट की आखिरी कॉल ने फिर रुलाया

#AhmedabadAirIndiaPlaneCrashमें अब तक