6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Investment Tips: बच्चों की पढ़ाई और सुरक्षित भविष्य के लिए करें ‘स्मार्ट’ निवेश, जानिए किस स्कीम में कितना मिल रहा रिटर्न

Investment Tips: जल्दी निवेश शुरू करना ही काफी नहीं बल्कि सही जगह निवेश करना भी जरूरी है। आइए जानते हैं कि PPF, FD, SIP, रियल स्टेट, Insurance, Gold में किस निवेश में मिल रहा ज्यादा रिटर्न-

4 min read
Google source verification
Smart investment for Children Future

Smart Investment Tips For Children Future

Investment Plan For Child: बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए जितनी जल्दी इन्वेस्टमेंट शुरू करेंगे, कंपाउंडिंग का उतना अधिक फायदा मिलेगा। आपके हेल्दी इन्वेस्टमेंट से महंगाई को मात देने में मदद मिलेगी, क्योंकि बच्चों की पढ़ाई का खर्च महंगाई दर से करीब दोगुनी स्पीड से बढ़ रहा है। बच्चों की पढ़ाई और शादी के लिए निवेश की जल्द शुरुआत ही काफी नहीं है, बल्कि सही निवेश विकल्पों में इन्वेस्ट करना और परिवार के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए इंश्योरेंस (Insurance) करना भी उतना ही जरूरी है। हालांकि निवेशकों को यह ध्यान रखना चाहिए कि इंश्योरेंस प्रोडक्ट इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट नहीं है, बल्कि ये किसी अनहोनी की स्थिति से बचने का प्रोटेक्शन है। हालांकि इनमें कम रिटर्न मिलता है। आइए जानते हैं स्मार्ट इन्वेस्ट के तरीके-


लाइफ इंश्योरेंस जरूरी और सस्ता


(1 करोड़ रुपए का कवर)
खरीदार की उम्र 30 वर्ष 35 वर्ष 40 वर्ष 45 वर्ष


प्लान की अवधि 30 साल 25 साल 20 साल 15 साल


मासिक प्रीमियम ₹980 ₹1225 ₹1599 ₹2418


वीर्षिक प्रीमियम ₹11,131 ₹13,912 ₹18,167 ₹27,476


(औसत प्रीमियम की दरें)


गलत विकल्प का चुनाव सबसे कॉमन प्रॉब्लम


एम्बिट हेल्थ एडवाइजर्स के धवल कपाडिय़ा ने बताया, बच्चों की पढ़ाई और शादी जैसे जरूरी लक्ष्यों के लिए निवेश करते समय गलत निवेश विकल्प का चुनाव सबसे कॉमन प्रॉब्लम है। इससे निवेशक अपने वित्तीय लक्ष्यों को पूरा नहीं कर पाते हैं। फाइनेंशियल प्लानिंग फर्म फिनसेज की रिपोर्ट के मुताबिक, 35% लोग जानते ही नहीं हैं कि उन्हें कहां निवेश करना चाहिए। विशेषज्ञों का कहना है कि गलत विकल्पों में निवेश से बचने के लिए निवेशकों को निवेश सलाहकारों की मदद लेनी चाहिए। साथ ही फाइनेंशियल प्लानिंग में महंगाई का भी खयाल रखना चाहिए।

ऐसे बढ़ेगा पढ़ाई-शादी का खर्च


खर्च हायर एजुकेशन (10% महंगाई दर) शादी (7% महंगाई दर)


वर्तमान लागत 15 लाख 30 लाख


5 साल बाद 24.16 लाख 42.08 लाख


10 साल बाद 38.91 लाख 59.02 लाख


15 साल बाद 62.66 लाख 82.77 लाख


5 साल से कम के लिए इक्विटी में निवेश रिस्की


फिनसेफ के मुताबिक, अब इक्विटी और म्यूचुएल फंड्स में लोगों की दिलचस्पी बढ़ी है, पर 36% लोग अभी भी इंश्योरेंस और बैंक एफडी जैसे पारंपरिक विकल्पों में निवेश कर रहे हैं, जिनमें कम रिटर्न मिलता है। नर्डीवर्ड फाइनेंशियल की शिल्पा भाष्कर का कहना है कि बच्चों की पढ़ाई और शादी के लिए इक्विटी के साथ बैंक एफडी, गोल्ड और यूलिप जैसे इंश्योरेंस प्रोडक्ट में निवेश होना चाहिए। पीपीएफ और सुकन्या समृद्धि जैसी छोटी बचत योजनाओं में भी कुछ निवेश फायदेमंद है, क्योंकि इनके रिटर्न पर टैक्स नहीं लगता है। अगर निवेश अवधि 5 साल से कम है तो इक्विटी में निवेश जोखिम भरा हो सकता है।


किस स्कीम में कितना मिल रहा रिटर्न


मंथली SIP : ₹10,000 कुल कॉपरस

एसेट रिटर्न 15 साल 20 साल 25 साल


इक्विटी 12.75% 47.52 94.34 179.65


PPF 7.10% 30.40 49.75 76.99


बैंक FD 7.0% 30.15 49.19 75.80


(कुल कॉपरस लाख रुपए में)


सुकन्या समृद्धि से जमा करें बड़ा फंड


अगर बेटी है और शादी के लिए निवेश कर रहे हैं तो सुकन्या समृद्धि योजना काफी बेहतर विकल्प है। इसमें 15 साल कर निवेश करना होता है। इसमें ब्याज और मैच्योरिटी अमाउंट टैक्सफ्री होता है।


इतना बड़ा फंड तैयार होगा


सालाना 1.5 लाख रुपए 15 साल निवेश करने पर
अवधि कॉपरस (रुपए में)


8 साल 16.79 लाख

12 साल 30.09 लाख


16 साल 46.75 लाख


20 साल 64.73 लाख


गोल्ड-रियल एस्टेट भी अच्छा विकल्प


GYR फाइनेंशियल के सीईओ रोहित शाह ने बताया, निवेश के लिए ट्रेडिशनल फाइफ इंश्योरेंस के बजाय लोगों को इक्विटी आधारित यूलिप में निवेश करना चाहिए। बैंक एफडी और इक्विटी के साथ गोल्ड और रिटल एस्टेट में निवेश भी फायदेमंद है। कई शहरों में पिछले 5 साल में प्रॉपटीज्ञ की कीमतें दोगुनी हो गई और इनकी कीमतों में और इजाफा होने की उम्मीद है। हालांकि इनमें तरलता नहीं हेती है और इन्हें बेचने में काफी समय लग जाता है।


इक्विटी मे निवेश गोल्ड से बेहतर


साल गोल्ड इक्विटी


2020 27.5 15.0


2021 -4.1 25.4


2022 15.1 3.6


2023 13.8 25.6


2024 12.3 10.2


10 साल में 9.98 12.75


(सालाना औसत रिटर्न फीसदी में)

ये भी पढ़ें: हिंडनबर्ग रिसर्च क्या है, ये कैसे करती है काम? जानिए नाम के पीछे की दिलचस्प कहानी