5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का समापन, राहुल गांधी बोले- मोदी-शाह ने हिंसा नहीं देखी, मैंने देखी है

Congress Bharat Jodo Yatra Ended: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज कश्मीर में संपन्न हो गई। कन्याकुमारी से चली यह यात्रा 145 दिन में 12 राज्यों से होकर गुजरी। इस दौरौन 4080 किलोमीटर का सफर तय किया। कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में भारी बर्फबारी के बीच राहुल गांधी सहित अन्य नेताओं ने जनसभा को संबोधित किया।

3 min read
Google source verification
rahul_gandhi_final_speech_bjy.jpg

Congress Bharat Jodo Yatra Ended in Kashmir Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi Speech

Congress Bharat Jodo Yatra Ended: जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का समापन समारोह सोमवार 30 जनवरी को आयोजित हुआ। भारी बर्फबारी के बीच भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में बड़ी संख्या में लोग, कांग्रेस के नेता सहित कई विपक्षी दलों ने नेता शामिल हुए। समापन समारोह में राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा से जुड़े अनुभव शेयर किए। साथ ही उन्होंने भाजपा पर भी निशाना साधा। भारी बर्फबारी के बीच श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में रैली को संबोधित करने से पहले राहुल गांधी ने छाता हटवा दिया और खुले आसमां में बर्फबारी के बीच अपना भाषण दिया। समापन समारोह में राहुल गांधी ने कहा, "मैंने हिंसा देखी और सही है। मोदी जी, अमित शाह जी और आरएसएस के लोगों ने हिंसा नहीं सही है, वह डरते हैं। हम जम्मू-कश्मीर में चार दिन पैदल चले, बीजेपी का कोई नेता पैदल नहीं चल सकता है, क्योंकि वो डरते हैं।"



दर्द सहकर मैंने इस यात्रा को पूरा कियाः राहुल गांधी

भारत जोड़ो यात्रा से जुड़े अपने अनुभव साझा करते हुए राहुल गांधी ने कहा, "मेरे दिल में था कि रास्ता आसान होगा, मैंने सोचा था कि चलना मुश्किल काम नहीं होगा, लेकिन थोड़ा सा अहंकार आ गया, जैसा आ जाता है लेकिन फिर बात बदल गई। कन्याकुमारी के 5-7 दिन बाद घुटने में दिक्कत आई थी, सारा अहंकार धराशाई हो गया, फिर विचार आया कि कैसे चल पाऊंगा। लेकिन मैंने किसी न किसी तरीके से यह काम पूरा कर दिया। मैंने यह दर्द कैसे भी करके सह लिया।'

दादी को यादकर भावुक हुए राहुल गांधी

भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर अपने स्पीच में दादी इंदिरा गांधी को यादकर राहुल गांधी भावुक भी हुए। उन्होंने कहा जब मैं स्कूल में था तो फोन पर खबर मिली की कि दादी को गोली लगी है। राहुल ने कहा जिन लोगों ने हिंसा नहीं सहा हो उनके लिए इसे समझना आसान नहीं। मैंने दादी और पिता जी को खोया है।

यात्रा में टी-शर्ट पहनने के राज का किया खुलासा

अपने स्पीच में राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान खुद के हाफ टी-शर्ट पहनने के राज का भी खुलासा किया। उन्होंने कहा कि जब मैं कन्याकुमारी से आगे बढ़ रहा था तब मुझे ठंड लग रही थी। मैंने कुछ बच्चे देखे। वे गरीब थे, उन्हें ठंड लग रही थी, वे मजदूरी कर रहे थे और कांप रहे थे। मैंने सोचा ठंड में ये बच्चे स्वेटर-जैकेट नहीं पहन पा रहे हैं तो मुझे भी नहीं पहनना चाहिए।


बीजेपी की हर गाली से मैं सीखता हूं

राहुल गांधी ने आगे कहा कि धर्म लोगों को जोड़ते है, एक-दूसरों पर आक्रमण नहीं करते। हमारी यात्रा देश तोड़ने की विचारधारा के खिलाफ थी। हमने नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली है। भाईचारा ही हिन्दुस्तान की असली पहचान है। राहुल ने यह भी कहा कि बीजेपी की हर गाली से मैं सीखता हूं। मैंने लोगों को खुद का मजाक बनाने का मौका दिया। मैंने उन गालियों से सीखा।

खरगे बोले- यह यात्रा नफरत, बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ

भारत जोड़ो यात्रा के समापन कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "भारत जोड़ो यात्रा में एक नया माहौल है। राहुल गांधी जी कन्याकुमारी से कश्मीर तक चलने का भारत जोड़ो यात्रा में चलने का निर्णय लिया, तो हम घबरा गए थे। लेकिन मुझे भी लगा कि डर मुझे भी लगा फासला देखकर, पर मैं बढ़ता गया रास्ता देखकर, खुद ब खुद आती गई मेरी मंजिल। मैं इसलिए राहुल गांधी को बधाई देता हूं। उनकी यात्रा नफरत के खिलाफ निकली, बीजेपी और आरएसएस के खिलाफ। मोदी और अमित शाह केवल हवा में ही उड़ते है।"


प्रियंका गांधी बोली- यात्रा में रोशनी की एक किरण दिखी


भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में प्रियंका गांधी ने कहा कि सत्य, अहिंसा और प्रेम के आधार पर इस देश की नींव रखी है, वो हम बरकरार रखेंगे। मैं सबको धन्यवाद देती हूं कि आज मेरे देश में रोशनी की किरण जगाई है। यात्रा में रोशनी की एक किरण दिखी।


प्रियंका गांधी बोली- मुझे उम्मीद है नफरत खत्म होगी


प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि हम जहां-जहां गए लोग वहां आएं, क्योंकि इस देश में अनैकता में एकता के लिए अभी जजबा है. जम्मु कश्मीर की जनता ने हमें ढेर सारा प्यारा दिया। राहुल गांधी ने मुझे और मां को एक पत्र लिखा और कहा कि और मैं कश्मीर अपने घर जा रहा हूं। आज जो राजनीति देश में चल रही है उससे देश का भला नहीं होगा, ये तोड़ने-बांटने, नफरत की राजनीति है। मेरी उम्मीद है ये नफरत खत्म होगी और प्रेम ही सबको जोड़ेगा।

यह भी पढ़ें - भारत जोड़ो यात्रा का श्रीनगर में समापन, पार्टी कार्यालय पर राहुल गांधी करेंगे ध्वजारोहण