27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

15 जुलाई तक ना कराए एयर इंडिया का टिकट, एयरलाइन ने बताई दिक्कत

एयर इंडिया ने कहा कि प्रभावित यात्रियों से संपर्क कर उन्हें वैकल्पिक उड़ानों में स्थान, मुफ्त रिशेड्यूलिंग, या पूर्ण रिफंड का विकल्प दिया जा रहा है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashib Khan

Jun 19, 2025

बोइंग जांच के कारण 21 जून से 15 जुलाई तक एयर इंडिया की उड़ानें प्रभावित रहेंगी (Photo-IANS)

Air India: एयर इंडिया ने गुरुवार को उन उड़ानों की सूची जारी की, जो बोइंग 787 और 777 विमानों की सेवाओं में कमी के कारण प्रभावित होंगी। यह बदलाव 21 जून से शुरू होंगे और कम से कम 15 जुलाई तक लागू रहेंगे। बता दें कि एयर इंडिया ने यह कदम उड़ानों से पहले सुरक्षा जांच को और मजबूत करने और मध्य पूर्व में हवाई क्षेत्र बंद होने से बढ़े हुए उड़ान समय को समायोजित करने के लिए उठाया है। इसका उद्देश्य उड़ान शिड्यूल को स्थिर करना और यात्रियों को आखिरी समय में होने वाली असुविधा को कम करना है।

प्रभावित उड़ानों का विवरण इस प्रकार है:

15 जुलाई तक निलंबित उड़ानें

  • दिल्ली-नैरोबी (AI961/962): सप्ताह में 4 उड़ानें
  • अमृतसर-लंदन (गैटविक) (AI169/170): सप्ताह में 3 उड़ानें
  • गोवा (मोपा)-लंदन (गैटविक) (AI145/146): सप्ताह में 3 उड़ानें

15 जुलाई तक कम की गई उड़ानें

उत्तर अमेरिका

  • दिल्ली-टोरंटो: 13 से घटकर 7 उड़ानें साप्ताहिक
  • दिल्ली-वैंकूवर: 7 से घटकर 5 उड़ानें साप्ताहिक
  • दिल्ली-सैन फ्रांसिस्को: 10 से घटकर 7 उड़ानें साप्ताहिक
  • दिल्ली-शिकागो: 7 से घटकर 3 उड़ानें साप्ताहिक
  • दिल्ली-वॉशिंगटन (डलास): 5 से घटकर 3 उड़ानें साप्ताहिक

यूरोप

  • दिल्ली-लंदन (हीथ्रो): 24 से घटकर 22 उड़ानें साप्ताहिक
  • बेंगलुरु-लंदन (हीथ्रो): 7 से घटकर 6 उड़ानें साप्ताहिक
  • अमृतसर-बर्मिंघम और दिल्ली-बर्मिंघम: 3 से घटकर 2 उड़ानें साप्ताहिक
  • दिल्ली-पेरिस: 14 से घटकर 12 उड़ानें साप्ताहिक
  • दिल्ली-मिलान: 7 से घटकर 4 उड़ानें साप्ताहिक
  • दिल्ली-कोपेनहेगन: 5 से घटकर 3 उड़ानें साप्ताहिक
  • दिल्ली-वियना: 4 से घटकर 3 उड़ानें साप्ताहिक
  • दिल्ली-एम्स्टर्डम: 7 से घटकर 5 उड़ानें साप्ताहिक

ऑस्ट्रेलिया

  • दिल्ली-मेलबर्न और दिल्ली-सिडनी: 7 से घटकर 5 उड़ानें साप्ताहिक

सुदूर पूर्व

  • दिल्ली-टोक्यो (हानेडा): 7 से घटकर 6 उड़ानें साप्ताहिक
  • दिल्ली-सियोल (इंचियोन): 5 से घटकर 4 उड़ानें साप्ताहिक

एयर इंडिया ने कहा कि प्रभावित यात्रियों से संपर्क कर उन्हें वैकल्पिक उड़ानों में स्थान, मुफ्त रिशेड्यूलिंग, या पूर्ण रिफंड का विकल्प दिया जा रहा है। नया शिड्यूल धीरे-धीरे airindia.com, मोबाइल ऐप और कॉन्टैक्ट सेंटर के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- अहमदाबाद विमान हादसे की जांच पर पुलिस कमिश्नर का बयान, ब्लैक बॉक्स और डीएनए सैंपल पर दिया अपडेट

एयर इंडिया ने यह भी बताया कि वह जल्द से जल्द अपनी पूरी उड़ान शिड्यूल को बहाल करने के लिए काम कर रही है, साथ ही यात्रियों, चालक दल और विमानों की सुरक्षा को प्राथमिकता दे रही है।

#AhmedabadAirIndiaPlaneCrashमें अब तक