Air India: एयर इंडिया ने गुरुवार को उन उड़ानों की सूची जारी की, जो बोइंग 787 और 777 विमानों की सेवाओं में कमी के कारण प्रभावित होंगी। यह बदलाव 21 जून से शुरू होंगे और कम से कम 15 जुलाई तक लागू रहेंगे। बता दें कि एयर इंडिया ने यह कदम उड़ानों से पहले सुरक्षा जांच को और मजबूत करने और मध्य पूर्व में हवाई क्षेत्र बंद होने से बढ़े हुए उड़ान समय को समायोजित करने के लिए उठाया है। इसका उद्देश्य उड़ान शिड्यूल को स्थिर करना और यात्रियों को आखिरी समय में होने वाली असुविधा को कम करना है।
15 जुलाई तक निलंबित उड़ानें
15 जुलाई तक कम की गई उड़ानें
उत्तर अमेरिका
यूरोप
ऑस्ट्रेलिया
सुदूर पूर्व
एयर इंडिया ने कहा कि प्रभावित यात्रियों से संपर्क कर उन्हें वैकल्पिक उड़ानों में स्थान, मुफ्त रिशेड्यूलिंग, या पूर्ण रिफंड का विकल्प दिया जा रहा है। नया शिड्यूल धीरे-धीरे airindia.com, मोबाइल ऐप और कॉन्टैक्ट सेंटर के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है।
एयर इंडिया ने यह भी बताया कि वह जल्द से जल्द अपनी पूरी उड़ान शिड्यूल को बहाल करने के लिए काम कर रही है, साथ ही यात्रियों, चालक दल और विमानों की सुरक्षा को प्राथमिकता दे रही है।
Published on:
19 Jun 2025 10:47 pm