18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘आर्मी के प्रिंट दे दे, बस दो दिन जनाब…’, गिरफ्तार जासूस नोमान और ISI हैंडलर की बातचीत आई सामने

गिरफ्तार किए गए जासूस नोमान इलाही और ISI हैंडलर इकबाल काना के बीच हुई बातचीत का एक वॉइस कॉल सामने आया है। दरअसल, यह बातचीत पहलगाम हमले के बाद भारत की ओर से किए गए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान के समय की बताई जा रही है। 

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashib Khan

May 19, 2025

जासून नोमान और ISI हैंडलर के बीच हुई बातचीत (Photo- Patrika)

Spy Arrested In India: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जांच एजेंसियां मामले की जांच में जुटी हुई है। इसी बीच पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में नोमान इलाही को भी गिरफ्तार किया गया है।

ISI हैंडलर और जासूस नोमान की वॉइस कॉल आई सामने

वहीं गिरफ्तार किए गए जासूस नोमान इलाही और ISI हैंडलर इकबाल काना के बीच हुई बातचीत का एक वॉइस कॉल सामने आया है। दरअसल, यह बातचीत पहलगाम हमले के बाद भारत की ओर से किए गए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान के समय की बताई जा रही है।

दोनों के बीच क्या हुई बातचीत

ISI हैंडलर इकबाल काना से जासूस नोमान कहता है- साहब प्‍लीज मुझे माफ कर दो, मेरी क्‍या गलती है? आप बैठे हो मेरे लिए। इस पर इकबाल काना कहता है- तू मेरा काम करेगा? अब कब करेगा तू काम?  आर्मी के दो प्रिंट दे दे। बाद में जासूस नोमान दो दिन का समय मांगता है और कहता है कि दो दिन बस जनाब। फिर इकबाल काना कहता है कि कश्मीर जाओं और कैंट की फोटो लेकर आओ। इस पर जासूस नोमान कहता है- जी जनाब। फिर इकबाल काना कहता है- गुड।

ISI हैंडलर ने नोमान से मांगी थी ट्रेनों की लोकेशन

वहीं दोनों के बीच हुई बातचीत की एक और वॉइस चैट्स सामने आई है। इसमें आईएसआई हैंडलर नोमान जम्मू-कश्मीर की तरफ जालंधर और अमृतसर होते हुए जो ट्रेन आती है उनकी लोकेशन मांग रहा है। इसके साथ ही उन ट्रेनों में कितने लोग आ रहे हैं इसकी भी जानकारी मांगी थी। इसके बाद जासूस नोमान ने ISI हैंडलर को जवाब देकर चैट डिलीट कर दी थी।

कौन है नोमान इलाही

नोमान इलाही को हरियाणा के पानीपत से पाकिस्तान के लिए कथित जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। नोमान एक फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करता था और उसे पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) से जुड़े एक एजेंट के साथ संवेदनशील जानकारी साझा करने का आरोप है। वहीं नोमान के पास से 6 पासपोर्ट भी बरामद हुए हैं। ये सभी भारतीय पासपोर्ट हैं और हर पासपोर्ट में पाकिस्तान की एंट्री है।

यह भी पढ़ें- पहलगाम हमले से Youtuber ज्योति का क्या था कनेक्शन? SP ने किया बड़ा खुलासा

#IndiaPakistanConflictमें अब तक