scriptmost wanted himanshu alias bhau reached America, Now Interpol issued red corner notice | भारत का वो 19 वर्षीय गैंगस्टर, जिसके अपराध से दिल्ली और यूयॉर्क तक मची सनसनी, इंटरपोल को जारी करना पड़ा नोटिस | Patrika News

भारत का वो 19 वर्षीय गैंगस्टर, जिसके अपराध से दिल्ली और यूयॉर्क तक मची सनसनी, इंटरपोल को जारी करना पड़ा नोटिस

locationनई दिल्लीPublished: Oct 27, 2023 09:57:30 pm

Submitted by:

Shaitan Prajapat

Gangster Himanshu : गैंगस्टर हिमांशु मूल रूप से हरियाणा के रोहतक जिला के रिटोली गांव का रहने वाला है। हिमांशु उर्फ भाऊ इन दिनों हरियाणा पुलिस समेत राष्ट्रीय जांच एसेंजी (एनआईए) की हिट लिस्ट में शामिल है।

most wanted himanshu alias bhau
most wanted himanshu alias bhau

Most Wanted Himanshu Alias Bhau : भारतीय गैंगस्टर आज दुनिया के कई देशों में छिपकर बैठे हैं। पहले कनाडा और अब अमरीका में गैंगवार की संभावना जताई जा रही है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ का सबसे बड़ा दुश्मन, बम्बीहा गैंग का सदस्य नीरज बवानिया का करीबी हिमांशु उर्फ भाऊ आज अमरीका में अपनी धाक जमाए हुए है। हिमांशु मूल रूप से हरियाणा के रोहतक जिला के रिटोली गांव का रहने वाला है। गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ इन दिनों हरियाणा पुलिस समेत राष्ट्रीय जांच एसेंजी (एनआईए) की हिट लिस्ट में शामिल है। बीते कुछ दिनों से एक बार फिर एनआईए ने खालिस्तानी आतंकियों से संबंध के शक में हिमांशु के संबंधियों और ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापे मारे है। 17 साल की उम्र में किताब से दूरी बनाकर आज इंटरनेशनल गैंगस्टर बन चुका है और जिसके तार नीरज बवाना से लेकर बंबीहा गैंग और खालिस्तानी आतंकियों तक से जुड़े पाए गए है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.