
Pahalgam Terror Attack: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए आतंकवाद के मुद्दे पर खुली चेतावनी दी है। एक जनसभा में ओवैसी ने पाकिस्तान पर आतंकी संगठनों को समर्थन देने का आरोप लगाते हुए कहा कि भारत अब चुप नहीं रहेगा।
ओवैसी ने अपने बयान में कहा, "लश्कर-ए-तैयबा पाकिस्तान की नाजायज़ औलाद है। पाकिस्तान लंबे समय से भारत के खिलाफ आतंकियों को ट्रेनिंग दे रहा है। अगर आप हमारी सरज़मीं पर आकर मज़हब पूछकर मासूम लोगों को मारेंगे, तो कोई चुप नहीं बैठेगा।" उन्होंने पाकिस्तान के परमाणु हथियारों के दावों पर भी तंज कसते हुए कहा, "पाकिस्तान बार-बार कहता है कि उनके पास न्यूक्लियर और एटॉमिक बम हैं, लेकिन भारत अब किसी भी हमले का जवाब देने के लिए तैयार है।"
AIMIM सांसद ने पाकिस्तान की आर्थिक और सैन्य स्थिति पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, "पाकिस्तान भारत से सिर्फ आधा घंटा पीछे नहीं, बल्कि आधी सदी पीछे है। तुम्हारा पूरा देश का बजट हमारे सैन्य बजट के बराबर भी नहीं है।" ओवैसी ने पाकिस्तान की तुलना आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से करते हुए कहा कि कोई भी देश आतंकवाद के खिलाफ खामोश नहीं रहेगा।
यह बयान हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के संदर्भ में आया, जिसे ओवैसी ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से जोड़ा। उन्होंने महाराष्ट्र में भी एक सभा में पाकिस्तान और उसकी खुफिया एजेंसी ISI को करारा जवाब देते हुए कहा कि भारत के लोग अब एकजुट हैं और देश की सुरक्षा के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं करेंगे।
ओवैसी के इस तीखे बयान ने सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोरीं। कई लोगों ने उनके इस रुख की सराहना की, तो कुछ ने इसे राजनीतिक बयानबाजी करार दिया। यह पहली बार नहीं है जब ओवैसी ने राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर अपनी बात बेबाकी से रखी हो, लेकिन इस बार उनकी चेतावनी ने भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण रिश्तों को फिर से चर्चा में ला दिया है।
Published on:
29 Apr 2025 10:24 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
