
कांग्रेस नेता शशि थरूर (photo - ANI)
Shashi Tharoor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Pm Modi) पर किताब लिखने वाले अंतरराष्टीय ख्याति प्राप्त लेखक और भारत के विदेशी मामलों में संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने कहा कि हमारे देश से विदेशी निवेश (foreign investment) भाग रहा है। वे जयपुर के एक होटल में आयोजित जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल ( JLF 2025) के मौके पर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में संवाददाताओं के सवालों के जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले साल देश के कई लोग भारत छोड़ कर एनआरआई बन गए। थरूर ने कहा कि मोदी के बजट (Modi budget) में जनता के लिए कुछ भी नहीं है। सवाल यह है कि हमारे देश से निवेशक बाहर क्यों जा रहे हैं? सरकार को उन्हें रोकना चाहिए और कहना चाहिए कि वे भारत में ही निवेश करें। एक और बात कि मैंने पूरे आम बजट 2025 में 'बेरोजगारी' (unemployment) शब्द तक नहीं सुना। आपको भले ही टैक्स में राहत मिले, लेकिन आपकी जेब में पैसे नहीं हैं और अगले महीने जब आप घर का सामान खरीदेंगे तब आपको पता चलेगा कि कितनी महंगाई है।
उन्होंने बजट पर पूछे गए एक अन्य सवाल के जवाब में कहा, "अगर आप दिल्ली या बिहार से हैं, मध्यम वर्ग से आते हैं, और आपको एक लाख का वेतन मिल रहा है, तो आप खुश होंगे, लेकिन अगर आप रोजगार की तलाश कर रहे हैं तो यह सोचने वाली बात है। थरूर ने कहा कि रक्षा बजट को प्राथमिकता देना सही है, लेकिन अन्य गैर-जरूरी मदों में कटौती कर शिक्षा पर जीडीपी का कम से कम छह प्रतिशत खर्च करने का प्रावधान किया जाना चाहिए?, यह हर सरकार के कार्यकाल में कहा जाता है और मैं जब मंत्री था तो मैं भी यही कहता था। सन 1948 से ही हम कह रहे हैं कि जीडीपी का छह प्रतिशत हिस्सा शिक्षा के लिए होना चाहिए, लेकिन अब तक यह केवल 4.8 प्रतिशत तक ही पहुंचा है और इसे आगे बढ़ाने की कोशिश करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पहले सरकार ने 10,000 करोड़ रुपये के रोजगार सृजन की बात कही थी, लेकिन फिर इसे घटा कर 6,000 करोड़ रुपये कर दिया, इसका कोई समाधान नहीं है.।सिर्फ इस ओर ध्यान देना चाहिए। यह सरकार कुछ लोगों को लाभ पहुंचाने की कोशिश कर रही है, इससे एक बड़े वर्ग को नुकसान हो रहा है। थरूर ने कहा कि महाकुंभ में सरकार को अच्छी व्यवस्था करना चाहिए। दरअसल देश में विरोधाभास हैं, सरकार कुंभ के लिए जिम्मेदारी पूरी करे।
उन्होंने कहा कि मैं जेएलएफ में लंबे समय से लगातार आ रहा हूं। पहले यह डिग्गी पैलेस में होता था, शायद पहला या दूसरा जेएलएफ था जब मैं आया था और उसमें सौ लोग मौजूद थे। यह मेला कुंभ मेले की तरह था। यह बहुत उत्साहजनक कार्यक्रम है, जिसमें लोग आते हैं और एक फरवरी को मोदी के बजट के दिन भी जेएलएफ में लोगों की जबरदस्त भीड़ थी।
उन्होंने किताबें या कॉलम हिन्दी में लिखने के सवाल पर कहा कि आजकल एक भाषा से दूसरी भाषा में अनुवाद अच्छा हो रहा है। भारत की हर भाषा की किताब का हर भाषा में अनुवाद होना चाहिए। आजकल तो एआई से आसानी से अनुवाद हो जाता है। ऐसा कर के बहुत सारी किताबे छाप सकते हैं। मैं मानता हूं कि भाषा बाधक नहीं है और मेरी हिन्दी तो आप देख ही रहे हैं। मैं समझता हूं कि हिन्दी में ज्यादा अच्छा नहीं लिख पाऊंगा।
उन्होंने कहा कि इक्कीसवीं सदी में फेक न्यूज और अपरिपक्व इतिहास ने सब कबाड़ा कर दिया है। जबकि जेएलएफ ने किताबों को ग्लैमराइज कर दिया है। मुझे यह देख कर अच्छा लगा कि जेएलएफ में किताबों को सजा कर रखा जाता है और मेरी किताबें भी सजी हुई हैं। खुशी हुई कि मेरी किताबों पर मुझसे साइन करवाने वाले भी बहुत प्रशंसक आए।
शशि थरूर की कई किताबें हैं, जिनमें राजनीति, इतिहास, समाज और संस्कृति से संबंधित विषयों पर विचार किया गया है। उनकी कुछ चुनिंदा किताबें ये हैं:
इस किताब में थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजनीतिक करियर का विश्लेषण किया है और उनके व्यक्तित्व के कई पहलुओं पर लिखा है।
थरूर ने इस किताब में भारत की विदेश नीति और अंतरराष्ट्रीय संबंधों के बारे में चर्चा की है।
इस किताब में थरूर ने भारत के सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक बदलावों पर चर्चा की है और इसे एक नई दृष्टि से प्रस्तुत किया है।
इस किताब में उन्होंने ब्रिटिश साम्राज्य के भारत पर पड़े प्रभाव और भारत की गुलामी के दौर के बारे में विस्तार से लिखा है।
इस किताब में थरूर ने हिन्दू धर्म, धर्म की विविधता और भारत में इसके वर्तमान परिप्रेक्ष्य पर अपने विचार लिखे हैं।
यह एक ऐतिहासिक उपन्यास है, जिसमें महाभारत की कथाओं को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम और राजनीति के संदर्भ में प्रस्तुत किया गया है।
इस किताब में थरूर ने भारत के विविधतापूर्ण समाज और 'राष्ट्रीय पहचान' के सवाल पर विचार किया है।
Updated on:
02 Feb 2025 09:11 pm
Published on:
02 Feb 2025 08:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
