29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुर्का पहने महिलाओं ने दिनदहाड़े घर में की लूट, आप के यहां भी आ सकती है इस बहाने से …

घर में घुसकर महिला को सुंघाया नशीला पदार्थ,ढाई लाख का माल लेकर हुई फरार बुर्काधारी चार महिलाएं  

2 min read
Google source verification
burkha ganga

रामपुर। उत्तर पदेश के रामपुर में बुर्काधारी महिलाओं का ऐसा गैंग एक्टिव हुआ है जोकि घर में मौजूद शख्स को नशीला पदार्थ सुंघाकर डकैती की वारदात को अंजाम देता है। घर में घुसने के लिए गैंग की महिलाएं किसी एड्रेस को जानने के बहाने दरवाजा खुलवाती है। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जिसमें बुर्काधारी चार महिलाओं ने एक घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया।

शातिर महिलाओं ने घर में घुसकर महिला को नशीला पदार्थ सुंघाया और ढाई लाख रूपये के माल को लेकर फरार हो गए। महिला के पति के वापिस आने पर घटना का पता चला। इसके बाद में आसपास के लोगों की मदद से बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में महिला की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। उधऱ मामले की शिकायत पुलिस से की गई। पुलिस कई पहलुओं पर इसकी छानबीन कर रही है।

36 घंटे से इनकी पांच भैंसें तलाश रही है याेगी की पुलिस

कुंडे वाली मस्जिद निवासी बाकर अली सऊदी अरब में काम करते है। हाल ही में वो विदेश से वापस लौटे थे, किसी काम से बिलासपुर गेट पर गया था कि इस दौरान उसकी पत्नी घर पर अकेली थी। मौका पाकर चार बुर्काधारी महिलाएं दिनदहाड़े किसी बहाने से उसके घर में घुस गईं और महिला को अकेला पाकर उसको नशा सुंघाकर उसको बेहोश कर दिया । उसके बाद वह महिलाएं घर में रखी नकदी व जेवर सहित करीब ढाई लाख का माल समेट कर फरार हो गई थी।

मुरादाबाद में दूल्हा पूरी बारात के साथ पहुंच गया थाने पर प्रदर्शन करने, वजह जानकर हैरान रह जायेंगे आप

सीओ नरेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि बुर्काधारी चार महिलाओं के घर में घुसकर डकैती करने का मामला सामन आया है। शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आसपास के मकान और दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी की मदद से बुर्काधारी महिलाओं का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Story Loader