scriptMetro में नौकरी का सुनहरा मौका, सैलरी 1 लाख 60 हजार तक, 1 जनवरी 2020 तक करें अप्लाई | government jobs in delhi metro for freshers dmrc vacany | Patrika News

Metro में नौकरी का सुनहरा मौका, सैलरी 1 लाख 60 हजार तक, 1 जनवरी 2020 तक करें अप्लाई

locationनोएडाPublished: Dec 15, 2019 04:52:00 pm

Submitted by:

Rahul Chauhan

Highlights:
-Delhi Metro Rail Corporation- DMRC ने युवाओं के लिए 1493 पदों पर Vacancy निकाली है
-आवेदन करने वाले Candidates के लिए उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष रखी गई है
-उम्मीदवारों का Selection लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन, पर्सनल इंटरव्यू और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा

metro.jpg
नोएडा। अगर आप भी मेट्रो (Jobs in Metro) में नौकरी करने का सपना रखते हैं तो यह खबर आपके बहुत काम की है। दरअसल, दिल्ली मेट्रो रेल कोर्पोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation- DMRC) ने युवाओं के लिए अलग-अलग पदों पर 1493 वैकेंसी (Vacancies) निकाली हैं। इच्छुक उम्मीदवार 1 जनवरी 2020 तक आवेदन (Application for Job) कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें

FasTag लागू कर सरकार ने दिया बड़ा झटका, अब ‘कोई’ भी Free में पार नहीं कर सकेगा Toll

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष रखी गई है। वहीं रिजर्व कैटेगिरी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के मुताबिक उम्र में छूट दी जाएगी। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन, पर्सनल इंटरव्यू और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
बता दें कि दिल्ली मेट्रो में ये वैकेंसी Executive और Non Executive Cadre के लिए निकाली गई हैं। इनके लिए ग्रेजुएट्स, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग / मैकेनिकल इंजीनियरिंग / अन्य इंजीनियरिंग डिग्री / डिप्लोमा / आईटीआई / सीए / आईसीडब्ल्यूए आदि डिग्री होल्डर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए DMRC की ऑफिशियल वेबसाइट www.delhimetrorail.com पर जाकर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें

Diabetes समेत कई बीमारियों की 1100 दवाएं 80 फीसदी तक हुई सस्ती, अधिक दाम मांगने पर यहां करें फोन

इन पदों के लिए निकली भर्ती

DMRC ने असिस्टेंट मैनेजर (इंजीनियरिंग / ऑपरेशंस / ट्रैफिक / स्टोर्स / फाइनेंस / लीगल), जूनियर इंजीनियर, फायर इंस्पेक्टर, आर्किटेक्ट असिस्टेंट, असिस्टेंट प्रोग्रामर, लीगल असिस्टेंट, कस्टमर रिलेशन असिस्टेंट, अकाउंट असिस्टेंट, स्टोर असिस्टेंट, असिस्टेंट/ सीसी, ऑफिस असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, मेंटेनर आदि पदों के लिए वैकेंसी निकाली है।
इतनी मिलेगी सैलरी

-Assistant Manager पद के लिए 50,000-1,60,000 / – प्लस भत्ते

-जूनियर इंजीनियर, फायर इंस्पेक्टर, आर्किटेक्ट असिस्टेंट, असिस्टेंट प्रोग्रामर और लीगल असिस्टेंट पदों के लिए 37,000 और 1,15,000 प्लस भत्ते
-ग्राहक संबंध सहायकों, लेखा सहायकों, स्टोर सहायकों, सहायक / सीसी, कार्यालय सहायकों, आशुलिपिक पदों के लिए 35,000/- और 1,10,000/- रुपए प्लस भत्ते-अन्य पदों के लिए 25,000/- और 80,000/- प्लस भत्ते

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो