
Mulk movie दर्शकों को आ रही पसंद, Online Download सर्च करने पर यह मिल रहा रिजल्ट
नोएडा। 3 अगस्त 2018 को ऋषि कपूर और तापसी पन्नू की समाज को आईना दिखाती फिल्म Mulk रिलीज हो चुकी है। फिल्म विश्लेषकों ने मूवी को साढ़े तीन स्टार दिए हैं। इसका क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी के साथ रिलीज हुई Fanney Khan और Karwaan से इसकी टक्कर मानी जा रही थी। फन्ने खान में जहां इंटरवल के बाद मूवी हल्की होती नजर अाती है वहीं मुल्क दर्शकों को बांधकर रखती है। दर्शक भी इसे Free में डाउनलोड करने के लिए Google और YouTube पर जमकर सर्च कर रहे हैं।
यह है कहानी
मूवी मुल्क बनारस के एडवोकेट मुराद अली (ऋषि कपूर) और उसके परिवार की कहानी है। परिवार का एक सदस्य आतंकवादी बनने की राह पर चल पड़ता है। उसके इस कदम की परिवार को जानकारी नहीं होती है। उसके इस कदम के लिए पूरे परिवार को दोषी मान लिया जाता है। इसके बाद शुरू होती है परिवार को बेकसूर साबित करने की जंग। आखिर में हैप्पी एंडिंग होती है और इस कलंक को मिटाने में सफलता मिलती है। तापसी पन्ने ने मूवी में एडवोकेट आरती मोहम्मद का किरदार निभाया है, जो मुराद अली की बहू हैं। फिल्म में प्रतीक बब्बर ने मुराद अली के भतीजे शाहिद का किरदार निभाया है, जिसका एनकाउंटर हो जाता है। वह इलाहाबाद में हुए धमाके में दोषी पाया जाता है।
फन्ने खां और कारवां भी हुई रिलीज
इसी के साथ ही 3 अगस्त को फन्ने खां और कारवां भी रिलीज हुई है। वहीं, Dhadak मूवी का क्रज भी लोगों में बरकरार है। इसके बावजूद Mulk मूवी को लोग पसंद कर रहे हैं। शनिवार को गाजियाबाद के आॅपुलेंट मॉल में मवी देखने आए विनय सिंह ने बताया कि उन्हें मुल्क मूवी बहुत ही अच्छी लगी। फिल्म में एक अचख्छा मैसेज दिया गया है। अाखिर किसी एक शख्स की सजा पूरे परिवार को कैसे दी जा सकती है। ऋषि कपूर का अभिनय दमदार है। तापसी पन्नू ने भी अच्छा अभिनय किया है।
हॉल में मूवी देखने का है मजा
ऑपुलेंट मॉल में ही मूवी देखने आए अशोक का कहना था कि उन्हें तो फन्ने खां से अच्छी मुल्क लगी। उनका कहना था कि दोस्तों ने बताया कि मूवी Torrent, afilmywap या youtube से डाउनलोड की जा सकती है लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। सब अफवाह है। वैसे भी पाइरेसी गैरकानूनी है और जो मजा यहां देखने में हैं, वह डाउनलोड करके देखने में नहीं हैं। उनके साथ आए सचिन ने कहा कि उन्होंने इसे डाउनलोड करने की कोशिश की लेकिन youtube पर तो सब फेक वीडियो हैं। इसके अलावा Torrent और afilmywap पर वायरस है, मूवी नहीं मिली। यहां पर मूवी देखना ही ठीक है।
Updated on:
10 Aug 2018 09:17 am
Published on:
05 Aug 2018 11:01 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
