24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रधानमंत्री मोदी समेत 58 मंत्रियों ने ली शपथ, राज्यवर्धन, सुषमा और मेनका को मंत्रिमंडल में जगह नहीं

मंत्रिमंडल में कुल 24 कैबिनेट मंत्री, 9 स्वतंत्र प्रभार मंत्री और 24 राज्य मंत्री हैं अमित शाह, राजनाथ, गजेंद्र शेखावत और स्मृति ईरानी ने ली मंत्री पद की शपथ NDA-2 को इस बार मिली है 353 सीटें शुक्रवार शाम 5 बजे मोदी कैबिनेट की बैठक

5 min read
Google source verification
MODI CABINET

नई दिल्ली। प्रचंड बहुमत के साथ एनडीए (NDA) के दोबारा सत्ता में लौटने के बाद आज नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का राजतिलक भव्य समारोह में किया गया। करीब 8 हजार देशी-विदेशी मेहमानों की मौजूदगी में नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद और गोपनियता की शपथ दिलाई। अमित शाह, राजनाथ सिंह , नितिन गडकरी समेत इन नेताओं भी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। मोदी समेत 58 मंत्रियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। शुक्रवार को मोदी कैबिनेट की पहली बैठक होगी।

ये भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनता देख खुश हुईं मां हीराबेन, बजाई ताली

मंत्रिमंडल में 24 कैबिनेट मंत्री बने

मोदी मंत्रिमंडल में पीएम समेत 25 कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं। 24 राज्य मंत्री और 9 स्वतंत्र प्रभार मंत्री बने। मोदी मंत्रिमंडल में पहली बार 19 सांसद मंत्री बने हैं। 38 चेहरे पुराने हैं। इसमें 6 महिला भी मंत्री बनीं हैं। हालांकि इसमें सुषमा स्वराज, मेनका गांधी और राज्यवर्धन सिंह राठौर समेत कई नेताओं को मोदी मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है। नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में 8000 मेहमानों ने हिस्सा लिया।

ये भी पढ़ें: भाजपा में नंबर 2 से केंद्र सरकार में नंबर 2 की तैयारी में अमित शाह!

पीएम मोदी ने मंत्रियों को बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्वीट किया- नई टीम में ऊर्जा और प्रशासनिक अनुभव है। हम सब मिलकर देश को आगे ले जाने का काम करेंगे।

अमित शाह, राजनाथ सिंह ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। पूर्व विदेश सचिव एस. जयशंकर ने भी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली।

LIVE अपडेट के लिए रिफ्रेश करें-

ये भी पढ़ें: दिल्ली की सत्ता से दूर रहेगी JDU, 1 मंत्री बनाए जाने से हूं नाराज- नीतीश

पीएम मोदी समेत 58 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कैबिनेट मंत्री 24

राजनाथ सिंह, (उत्तर प्रदेश)

अमित शाह, (गुजरात)

नितिन गडकरी, (महाराष्ट्र)

डीवी सदानंद गौड़ा, (कर्नाटक)

नरेंद्र सिंह तोमर, (मध्य प्रदेश)

रविशंकर प्रसाद, (बिहार)

हरसिमरत कौर बादल , (पंजाब)

रामविलास पासवान , (बिहार)

निर्मला सीतारमण, राज्यसभा सदस्य

थावरचंद गहलोत, राज्यसभा सदस्य

प्रकाश जावड़ेकर, राज्यसभा सदस्य

पीयूष गोयल, राज्यसभा सदस्य

धर्मेंद्र प्रधान, राज्यसभा सदस्य

मुख्तार अब्बास नकवी, राज्यसभा सदस्य

एस जयशंकर, पूर्व विदेश सचिव

रमेश पोखरियाल निशंक, (उत्तराखंड)

अर्जुन मुंडा, (झारखंड)

स्मृति ईरानी, (उत्तर प्रदेश)

हर्षवर्धन, (दिल्ली)

प्रहलाद जोशी, (कर्नाटक)

महेंद्रनाथ पांडेय, (उत्तर प्रदेश)

अरविंद सावंत, (महाराष्ट्र)

गिरिराज सिंह, (बिहार)

गजेंद्र सिंह शेखावत, (राजस्थान)

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)-9

संतोष गंगवार, (उत्तर प्रदेश)

श्रीपद नाइक, (गोवा)

जीतेंद्र सिंह उधमपुर, (जम्मू-कश्मीर)

राव इंद्रजीत सिंह, (हरियाणा)

किरण रिजिजू, अरुणाचल प्रदेश

हरदीप पुरी, राज्यसभा सदस्य

मनसुख मांडविया, राज्यसभा सदस्य

प्रहलाद पटेल, (मध्य प्रदेश)

आरके सिंह, (बिहार)

राज्य मंत्री- 24

फग्गन सिंह कुलस्ते, (मध्य प्रदेश)

अश्विनी चौबे बक्सर , (बिहार)

अर्जुन राम मेघवाल, (राजस्थान)

वीके सिंह, (उत्तर प्रदेश)

संबंधित खबरें

कृष्णपाल गुर्जर, (हरियाणा)

रावसाहेब दानवे, (महाराष्ट्र)

जी किशनरेड्डी, (तेलंगाना)

पुरुषोत्तम रुपाला, राज्यसभा सदस्य

रामदास आठवले, राज्यसभा सदस्य

साध्वी निरंजन ज्योति, (उत्तर प्रदेश)

बाबुल सुप्रियो, (बंगाल)

संजीव बालियान, (उत्तर प्रदेश)

संजय धोत्रे, )महाराष्ट्र

सोम प्रकाश, (पंजाब)

रामेश्वर तेली, (असम)

प्रताप चंद्र सारंगी, (ओडिशा)

अनुराग ठाकुर, हिमाचल प्रदेश

सुरेश अंगड़ी, कर्नाटक

वी मुरलीधरन, राज्यसभा सदस्य

नित्यानंद राय, (बिहार)

रतन लाल कटारिया, (हरियाणा)

रेणुका सिंह सरुता, (छत्तीसगढ़)

कैलाश चौधरी, (राजस्थान)

देबश्री चौधरी, (बंगाल)

दूसरी बार पीएम पद की शपथ लेने पर पीएम मोदी की मां ने आशीर्वाद दिया वहीं गृहनगर वडनगर में लोगों ने खुशियां मनाईं।

बिम्सटेक देशों के राष्ट्राध्यक्ष हुए शामिल

नरेंद्र मोदी पूर्ण बहुमत के साथ दोबारा सत्ता में आने वाले पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री हैं। एनडीए-2 के शपथ समारोह में बिम्सटेक देशों के राष्ट्राध्यक्ष अथवा उनके प्रतिनिधि आए हैं। नेपाल, श्रीलंका, मलेशिया बांग्लादेश के राष्ट्राध्यक्ष शामिल हुए।

मोदी ने सांसदों के साथ की चर्चा

बुधवार को पीएम मोदी ने मंत्रियों के नाम और फॉर्मूले को लेकर चर्चा की। इस सिलसिले में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पीएम आवास पहुंचे और नरेंद्र मोदी को गुलदस्ता देकर मुलाकात की। इनमें सबसे पहला फोन अर्जुनराम मेघवाल को किया गया है। मोदी कैबिनेट में युवा शक्ति के साथ अनुभव का मेल देखने मिल सकता है।

ये भी पढ़ें:मोदी के शपथ ग्रहण में आ रहे थे CM जगन और केसीआर, नहीं मिली विमान लैंड करने की इजाजत

आदर्शों के नमन के साथ मोदी ने की दिन की शुरुआत

इससे पहले नरेंद्र मोदी ने दिन की शुरुआत आदर्शों को नमन के साथ की। वॉर मेमोरियल पहुंचकर पीएम मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इससे पहले वे राजघाट पहुंचे। जहां महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। राजघाट और अटल समाधि स्थल पर जाने के बाद नरेंद्र मोदी वॉर मेमोरियल पहुंचे। यहां पर उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उनके साथ रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, तीनों सेना के प्रमुख भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे ये बॉलीवुड स्टार्स

हेमामालिनी ने की मोदी की तारीफ

मथुरा से दोबारा चुनाव जीतकर संसद पहुंचीं हेमा मालिनी भी मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने आईं। इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी जी के आने से बहुत सारी आशाएं जुड़ गई हैं और वे जरूर सबको पूरा करेंगे। मोदी जी का विजन है देश के लिए, पूरा प्लान तैयार है उनके दिमाग में, जिसे उन्होंने अभी ठीक से बताया नहीं है।

राहुल-सोनिया गांधी समेत विपक्ष के नेता हुए शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी भी शामिल हुए। इसके अलावा विपक्ष के कई नेता भी मौजूद रहे। हालांकि ममता बनर्जी शपथ समारोह का हिस्सा नहीं हुईं। बता दें कि भाजपा अकेले अपने दम पर इस बार 303 सीटें हासिल करने में कामयाब रही हैं। वहीं एनडीए को 353 सीटें मिली है।

ये भी पढ़ें: पाठकों का उत्साह देख पत्रिका ने बढ़ाई Namo9 contest की अवधि, इनामों की होगी बारिश

सार्क देशों के राष्ट्राध्यक्ष हुए थे शामिल

पिछली बार शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन 26 मई 2014 को राष्ट्रपति भवन में किया गया था। तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मोदी को पीएम पद की शपथ दिलाई थी। नरेंद्र मोदी की शपथ ग्रहण में सार्क देश के राष्ट्राध्यक्ष शामिल हुए थे। इसमें पाकिस्तान के तबके प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी शामिल थे। लेकिन भारत ने इस बार पाकिस्तान को न्योता नहीं दिया है।

ये भी पढ़ें: दो मंत्री पद मांगे एक भी नहीं मिला!

2014 में मोदी के साथ इन नेताओं ने भी ली थी शपथ





















































































































































क्रमांककैबिनेट मंत्रीस्‍वतंत्र प्रभारराज्‍य मंत्री
1.राजनाथ सिंहजनरल वीके सिंहमनोज सिन्हा
2.सुषमा स्वराजइंद्रजीत सिंह रावनिहाल चंद
3.अरुण जेटलीसंतोष कुमार गंगवारमनसुख भाई
4.वैंकेया नायडू (वर्तमान उप-राष्ट्रपति)श्रीपाद नाइकसंजीव बाल्यान
5.नितिन जयराम गडकरीधर्मेद्र प्रधानकिशनपाल गुज्जर
6.सदानंद गोड़ासरबानंद सोनवालकिरण रिजीजू
7.उमा भारतीश्रीप्रकाश जावड़ेकरपी राधाकृष्णन
8.डॉक्टर नजमा हेपतुल्लापीयूष गोयलउपेंद्र कुशवाहा (NDA से अलग हो चुके हैं)
9.गोपीनाथ राव मुंडे (निधन)डॉक्टर जितेंद्र सिंहरावसाहब दानवे
10.रामविलास पासवाननिर्मला सीतारमणसुदर्शन भगत
11.कलराज मिश्र-विष्णुदेव सहाय
12.मेनका संजय गांधी--
13.अनंत कुमार (निधन)--
14.रविशंकर प्रसाद--
15.अशोक गजपति राजू (NDA से अलग हो चुके हैं)--
16.अनंत गंगाराम गीते--
17.नरेंद्र सिंह तोमर--
18.जुएल ओरांव--
19.राधामोहन सिंह--
20.थावर चंद गहलोत--
21.स्मृति ईरानी--
22.डॉक्टर हर्षवर्धन--