
ममता बनर्जी से मिले PK, एक महीने बाद TMC के लिए करेंगे काम !
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर के बीच गुरुवार को कोलकाता में मुलाकात हुई। इस मुलाकात से अचानक सियासी हलचल तेज हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चुनावी रणनीतिकार PK अब ममता बनर्जी के लिए काम करेंगे।
विधानसभा चुनाव में टीएमसी के लिए काम कर सकते हैं पीके
रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रशांत किशोर अगले महीने से तृणमूल कांग्रेस ( TMC ) के लिए काम कर सकते हैं। ममता बनर्जी और प्रशांत किशोर के बीच करीब दो घंटों तक मुलाकात चली। ऐसा माना जा रहा है कि अगामी विधानसभा को लेकर दोनों के बीच चर्चाएं हुईं हैं और पीके विधानसभा चुनाव में टीएमसी की नैया पार लगाएंगे। हालांकि, इस मुलाकात को लेकर दोनों की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। चर्चा यह भी है कि ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने दोनों के बीच मुलाकात कराई है।
जेडीयू की तीखी प्रतिक्रिया
वहीं, प्रशांत किशोर और ममता बनर्जी के बीच हुई मुलाकात पर जेडीयू ने भी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि प्रशांत किशोर पार्टी के जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। ऐसे में इस तरह की कोई भी बात बिना राष्ट्रीय अध्यक्ष की इजाजत के यह संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि वैसे जेडीयू को इस मुलाकात के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है।
उन्होंने कहा कि कहा कि व्यक्तिगत तौर पर कोई भी किसी को सलाह दे सकता है, लेकिन पार्टी के पद पर रहते हुए ये संभव नहीं है। जेडीयू प्रवक्ता का कहना हैकि अगर ऐसा होता है तो इसके लिए पार्टी की कार्यसमिति और खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार आगे तय करेंगे।
जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं पीके
इस समय प्रशांत किशोर जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। हालांकि, लोकसभा चुनाव में पीके पूरी तरह से गायब दिखे। दरअसल, पीके को लेकर जेडीयू के अंदर राजनीति शुरू हो गई थी और नीतीश कुमार तक ने उन्हें नसीहत दे डाली थी। लिहाजा, पीके ने चुनाव से खुद को साइड कर लिया था।
जगनमोहन रेड्डी के लिए पीके ने किया था काम
आंध्र प्रदेश में जगन मोहन रेड्डी को विधानसभा और लोकसभा चुनाव में जबरदस्त जीत दिलाने के पीछे प्रशांत किशोर का ही दिमाग था। विधानसभा चुनाव में वाईएसआर कांग्रेस को प्रचंड जीत मिली है।
देखना यह होगा कि ममता के साथ मिलकर पीके बंगाल में क्या रंग लाते है? क्योंकि, बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के बीच जंग छिड़ी हुई है। लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 18 तो टीएमसी ने 22 सीटों पर जीत दर्ज की है। सवाल यह भी उठता है कि क्या पीके जेडीयू में रहते हुए ऐसा करेंगे या फिर पाला बदलने की तैयारी कर रहे हैं? क्योंकि, जेडीयू एनडीए का हिस्सा है और बंगाल को लेकर पिछले कुछ समय से सियासत बेहद ही गर्म है।
Updated on:
06 Jun 2019 09:17 pm
Published on:
06 Jun 2019 05:25 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
