16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूर्य ग्रहण आठ राशि को कष्ट देगा, इन उपाय से होगा लाभ

आज 21 जून 2020 को सूर्य ग्रहण है। सुबह 9.15 बजे इसका स्पर्श शुरू हो जाएगा। इस ग्रहण के चलते आठ राशि वालों को कष्ट होगा व चार राशि वालों को लाभ होगा। ग्रहण में किए गए उपाय से विभिन्न राशि वाले नुकसान से बच सकेंगे। ग्रहण का असर रतलाम में भी होगा। रात में सूतक लगते ही मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गए।

4 min read
Google source verification
Solar eclipse 2020 in india

Solar eclipse 2020 in india

रतलाम. आज 21 जून 2020 को सूर्य ग्रहण है। सुबह 9.15 बजे इसका स्पर्श शुरू हो जाएगा। इस ग्रहण के चलते आठ राशि वालों को कष्ट होगा व चार राशि वालों को लाभ होगा। ग्रहण दोपहर 3 बजे बाद समाप्त होगा। ग्रहण में किए गए उपाय से विभिन्न राशि वाले नुकसान से बच सकेंगे। ग्रहण का असर रतलाम में भी होगा। रात में सूतक लगते ही मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गए।

एसबीआई ने अपने करोड़ों उपभोक्ताओं को दिया बड़ा तोहफा

पूर्व राज परिवार के ज्योतिषी अभिषेक जोशी ने बताया कि सूर्य ग्रहण सुबह 9.15 बजे शुरू होगा। इसका भाग्य स्पर्श सुबह 10.17 बजे व मध्यकाल दोपहर 12.01 बजे होगा। ग्रहण दोपहर 3 बजकर 3 मिनट तक रहेगा। इस ग्रहण का असर रतलाम में भी होगा। आने वाले समय में आर्थिक मोर्चे पर आपदाएं आएगी। स्वास्थ्य के क्षेत्र में उपलब्धि मिलेगी। जिन जातकों को विशेष परेशानियां हैं जैसे शिक्षा - कार्य में बाधा, विवाह में बाधा रोग मुक्ति ऋण मुक्ति, पदोन्नति इंटरव्यू परीक्षा में सफलता, रोजगार प्राप्ति और शीघ्र विवाह इनके लिए कुछ मंत्र यहां प्रस्तुत कर रहे हैं इन मंत्रों का विशेष दिशाओं में मुख करके अभिषेक देवताओं का ध्यान कर जाप करने से निश्चित सफलता होगी संपूर्ण ग्रहण काल में इसका जाप करना है कम से कम 11- 11 माला तो अनिवार्य है तभी इसका लाभ प्राप्त होगा तथा ग्रहण के बाद भी इन मंत्रों का जाप एक माला प्रतिदिन करना अनिवार्य रहेगा। मन्त्र जाप से पहले गुरु गणेश का स्मरण कर सङ्कल्प अवश्य करें।

पत्रिका ब्रेकिंग: 508 ट्रेन का किराया बढ़ेगा

राशि पर असर व उपाय

मेष राशि के लिए ग्रहण अनुकूल है लेकिन फिर भी मेष राशि के जातक ग्रहण काल के समय ऊं अचिंत्याय नम: मंत्र का जाप करें।
वृषभ राशि के लिए ग्रहण कुछ कष्ट और परेशानी देने वाला है अत: ऊं अरुणाय नम: इस मंत्र का जाप करने से कष्ट से राहत मिलेगी।
मिथुन राशि के लिए यह ग्रहण छोटी बड़ी समस्याएं देने वाला तथा मानसिक रूप से विशेष अशांति देगा अत: ऊं आदि भूताय नम: इस मंत्र का जाप करें ।
कर्क राशि के लिए आर्थिक हानि व मित्रों के साथ कलह से बचने के लिए ऊं वसुप्रदाय नम: मंत्र का जाप करें।

रेलवे बंद करेगी इन ट्रेन को, आपके शहर की भी ट्रेन शामिल

इनके लिए है लाभदायक

सिंह राशि के लिए यह ग्रहण यद्यपि लाभदायक है फिर भी मनोकामना पूर्ति के लिए ऊं भानवै नम: मंत्र का जाप करें।
कन्या राशि के जातक अपमान और कष्ट से बचने के लिए ऊं शांताय नम: इस मंत्र का जाप करें।
तुला राशि के जातक मानसिक अशांति व शारीरिक कष्टों से बचने के लिए ऊं इंद्राय नम: इस मंत्र का जाप करें ।
वृश्चिक राशि के जातक दुर्घटना चोरी अज्ञात भय से बचने के लिए ऊं आदित्याय नम: इस मंत्र का जाप करें।

भारतीय रेलवे ने फिर बदले ट्रेन टिकट रिजर्वेशन के नियम

परिवर्तन होगा इनका

धनु राशि के जातक अपने जीवन साथी के साथ परस्पर संबंधों को मधुर बनाने के लिए तथा व्यवसाय में परिवर्तन से बचने के लिए ऊं शर्वाय नम: मंत्र का जाप करें।
मकर राशि के जातकों के लिए ज्ञान अनुकूल है फिर भी पुण्य काल में ऊं सहस्त्र किरणाय नम: इस मंत्र का जाप करें।
कुंभ राशि के जातक नेत्र और मस्तिष्क की परेशानी से बचने के लिए तथा मानसिक चिंताओं से बचने के लिए ऊं ब्रह्मणे दिवाकराय नम: इस मंत्र का जाप करें।
मीन राशि के जातक कष्ट और हानि से बचने के लिए ऊं जयीने नम: इस मंत्र का जाप करें।

मानसून में बदलाव के साथ बारिश की चेतावनी

IMAGE CREDIT: patrika

यह भी है प्रमुख उपाय

शिक्षा, पुरुष शीघ्र विवाह एवं कार्य में सफलता हेतु उत्तर दिशा में मुंह करके भगवान विष्णु का ध्यान करें और ऊं तत्स्वरूपाय स्वाहा इस मंत्र का जाप करें।

हो गया निर्णय, इस दिन से चलेगी ट्रेन, यह रहेगा तरीका

कन्याएं शीघ्र विवाह के लिए उत्तर में मुंह रखकर देवी पार्वती का ध्यान करें - ऊं ह्रीं सोममण्डलात्मिके नम: का जाप करें।

मानसून के पहले ही शुरू हो जाएगी भारी बारीश

नौकरी में पदोन्नति हेतु - उत्तर में मुख रखकर कुबेर का ध्यान करके ऊं श्रीं श्रीं हुँ स: कुबेराय नम: का जाप करें।

BREAKING रेलवे ने स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल बदला


रोजगार प्राप्ति हेतु दक्षिण दिशा में मुंह करें भगवान कार्तिकेय का ध्यान इस मंत्र से करें
ऊं तं उं स: कार्तिकेय नमोस्तुते मंत्र का जाप करें।

इस दिन से बदलेगा आपके शहर में वेदर, होगी झमाझम बारिश

ऋण मुक्ति के लिए पूर्व में मुंह करके भगवान श्री कृष्ण का ध्यान करें ऊं क्लीं अर्कमण्डलात्मिके नम: मंत्र का जाप करें।

रेलवे का तोहफा : रेलवे ने किया टिकट आरक्षण के नियम में बदलाव, 24 मई से होंगे लागू

विद्यार्थी वर्ग परीक्षा में सफलता के लिए उत्तर में मुंह रखकर देवी सरस्वती का ध्यान करें व इसके बाद ऊं ऐं अंकुशाय नम: मंत्र का जाप करें।

200 ट्रेन BREAKING : रेलवे ने जारी किया टाइम टेबल