23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RBSE 12th Arts Result आज होगा घोषित, ऐसे करें रिजल्ट डाउनलोड और प्रिंट

RBSE 12th Arts Result 2018 लंबे समय के इंतजार के बाद आज शाम छह बजे RBSE 12th Arts Result जारी किया जाएगा।

2 min read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Jun 01, 2018

Education News,BSER 12th Arts Results,RBSE 12th Art Result 2018,rbse 12th arts result 2018,12th Art Result 2018 RBSE,12 वीं कला रिजल्ट,12वीं आर्ट रिजल्ट,BSER 12th Art 2018,12th Arts Result 2018 Rajasthan,BSER 12th Arts Result 2018,RBSE 12th Arts Result 2018 by name,

BSER 12th Arts Results,RBSE 12th Art Result 2018,rbse 12th arts result 2018,12th Art Result 2018 RBSE,12 वीं कला रिजल्ट,12वीं आर्ट रिजल्ट,BSER 12th Art 2018,12th Arts Result 2018 Rajasthan,BSER 12th Arts Result 2018,RBSE 12th Arts Result 2018 by name,RBSE 12th Arts Result 2018 by name,Education News,

RBSE 12th Arts Result 2018 लंबे समय के इंतजार के बाद आज शाम छह बजे RBSE 12th Arts Result जारी किया जाएगा। राजस्थान बोर्ड 12वीं परिणाम विद्यार्थी हमारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा पत्रिका की वेबसाइट results.patrika.com पर भी देख सकते हैं। गौरतलब है कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड विज्ञान तथा वाणिज्य संकाय के परीक्षा परिणाम पहले ही घोषित कर चुका है। कला वर्ग में छात्रों की संख्या अधिक होने के कारण इस परीक्षा परिणाम को घोषित नहीं किया जा सका था।

ये भी पढ़ेः राज्यसभा में निकली 10वीं पास के लिए भर्ती, मिलेगी 50,000 रुपए तनख्वाह

राजस्थान बोर्ड द्वारा आयोजित आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा में इस वर्ष 5,37,359 छात्र बैठे थे। आज इन्हीं के भाग्य का फैसला होगा। जबकि गत सप्ताह घोषित किए गए वाणिज्य तथा विज्ञान संकाय में क्रमशः 42,665 तथा 2,46,254 विद्यार्थी बैठे थे। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 8 मार्च से शुरू की गई थी जो 2 अप्रेल तक चली थी।

ये भी पढ़ेः हर महीने कमाएंगे लाखों, बनाएं एथिकल हैकिंग में कॅरियर

इस वर्ष जारी परीक्षा परिणाम के अनुसार विज्ञान के परिणाम में 4 प्रतिशत की गिरावट रही जबकि वाणिज्य परिणाम में 1 प्रतिशत की ग्रोथ हुई है। आर्ट्स में भी रिजल्ट के सकारात्मक रहने की उम्मीद की जा रही है।

ऐसे देखें RBSE का 12th Arts Result
Step 1 : सबसे पहले राजस्थान माध्यमिक शित्रा बोर्ड (RBSE) की आधिकारिक वेबसाइट http://rajresults.nic.in/ ओपन करें।
Step 2 : इसके बाद वहां पर दिए गए Senior Secondary (Arts) - 2018 Result लिंक पर क्लिक करें।
Step 3 : क्लिक करने पर रिजल्ट का पेज खुल जाएगा। यहां पर अपना रोल नंबर लिखने के बाद Submit के बटन पर क्लिक करें।
Step 4 : अब आपका रिजल्ट दिखाई देगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते है या फिर प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।

इस प्रिंट की गई मार्कशीट को आप अपने उपयोग के लिए रख सकते हैं तथा ऑरिजनल मार्कशीट आने तक इसी का प्रयोग एडमिशन संबंधी कार्यों में कर सकते हैं।