20 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

शादी का वादा कर किया दुष्कर्म, मोबाइल में मिले अश्लील वीडियो, युवक गिरफ्तार

Bahuti waterfall case: मऊगंज के बहुती जलप्रपात में किशोरी की लाश मिलने के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। प्रेमी ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया, गर्भवती होने पर भाग गया। मोबाइल से मिले अश्लील और आपत्तिजनक वीडियो। (MP News)

रीवा

Akash Dewani

Jun 16, 2025

Obscene videos found in mobile of Bahuti waterfall case culprit MP News (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया एक्स)
Obscene videos found in mobile of Bahuti waterfall case culprit (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया एक्स)

MP News: मध्य प्रदेश के मऊगंज में स्थित बहुती जलप्रपात में किशोरी का शव मिलने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने किशोरी के प्रेमी को गिरफ्तार किया है, जिस पर शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने और गर्भवती होने पर छोड़कर भाग जाने का आरोप है। आरोपी के मोबाइल से पीड़िता के कई आपत्तिजनक वीडियो (Obscene videos) भी बरामद हुए हैं। यह घटना मऊगंज थाना क्षेत्र की है, जहां से एक किशोरी लापता हो गई थी। उसका शव बाद में बहुती जलप्रपात में मिला था। परिजनों ने इसे हत्या बताते हुए थाने में शव रखकर हंगामा किया था। (Bahuti waterfall case)

ऐसे पकड़ में आया आरोपी

पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरु की और सबसे पहले पीड़िता की कॉल डिटेल खंगाली। इसमें एक युवक का नाम सामने आया, जिससे किशोरी की लगातार बातचीत होती थी, लेकिन पिछले एक महीने से उसकी कॉल बंद थी। पुलिस ने तुरंत उस युवक की लोकेशन ट्रेस की, जो बुरहानपुर में मिली। मऊगंज पुलिस की टीम तत्काल बुरहानपुर पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़े- दरिंदगी की हदें पार, नाबालिग को बंधक बनाकर दुष्कर्म, फिर सल्फास की गोली खिलाकर मार डाला

थाने आकर ऊगली सच्चाई

थाने लाकर जब आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की गई, तो पूरा मामला सामने आ गया। आरोपी किशोरी को शादी का झांसा देकर उसके साथ लगातार दुष्कर्म कर रहा था। जब किशोरी गर्भवती हो गई और उस पर शादी का दबाव बनाने लगी, तो आरोपी उससे पीछा छुड़ाने के लिए मऊगंज से बुरहानपुर भाग गया। पीड़िता लगातार उसे फोन कर रही थी, लेकिन वह उठा नहीं रहा था।

आरोपी को भेजा जेल

पुलिस ने जब आरोपी के मोबाइल की जांच की, तो उनके भी होश उड़ गए। आरोपी के फोन में पीड़िता के साथ दुष्कर्म के दौरान बनाए गए कई आपत्तिजनक वीडियो मिले। पुलिस ने फिलहाल आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े- राहुल के घोड़ों वाले बयान पर कांग्रेस नेता का कमेंट, संगठन सृजन में बीजेपी को घेरा

कट्टा लेकर पहुंचे युवक को पुलिस ने पकड़ा

मऊगंज थाना क्षेत्र में सोशल नेटवर्किंग साइट पर एक महिला से दोस्ती के बाद युवक कट्टा लेकर उसके घर पहुंच गया और धमकाने लगा, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। घटना शनिवार शाम की है। महिला का परिचय जगदीश उर्फ गोलू साकेत (26 वर्ष, निवासी मुड़िला, थाना नईगढ़ी) से सोशल मीडिया पर हुआ था। दोनों के बीच चैटिंग चल रही थी। शनिवार शाम जगदीश महिला के घर पहुंचा। जब महिला ने दरवाज़ा नहीं खोला, तो वह उसे कट्टा दिखाकर धमकाने लगा। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से कट्टा बरामद कर लिया।

फीमर बोन की जांच के बाद होगी आगे कार्रवाई

मामले में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। आरोपी सहित कुछ अन्य लोगों पर संदेह व्यक्त किया है। इसकी जांच के लिए पुलिस किशोरी का फीमर बोन जांच के लिए भिजवा रही है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा। रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस हत्या और आत्महत्या दुष्प्रेरण की धारा प्रकरण में बढ़ाएगी। थाना प्रभारी राजेश पटेल ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।