scriptशटर बंद करके शोरूम में अदर चल रही थी खरीदारी तभी एसडीएम ने मार दिया छापा | Showroom seas by Shamli SDM on breaking lock down rules | Patrika News

शटर बंद करके शोरूम में अदर चल रही थी खरीदारी तभी एसडीएम ने मार दिया छापा

locationशामलीPublished: May 14, 2021 10:41:23 pm

Submitted by:

shivmani tyagi

शोरूम मालिक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
शटर खोलकर कराई जा रही थी खरीदारी

shamli-1.jpg

shamli

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
शामली ( Shamli news ) कोरोना महामारी के चलते हुए आंशिक लॉक डाउन के बीच एक रेडीमेड गारमेंट शोरूम (showroom) के मालिक शटर बंद करके कपड़ा बेच रहे थे। इस शोरूम में आधा दर्जन से अधिक कर्मचारी और करीब दो दर्जन से ज्यादा ग्राहक माैजूद थे इसी दौरान एसडीएम ने छापा मार दिया। व्यापारी कहने पर भी शटर नहीं खोला ताे पुलिस ( shamli police ) ने ताला तोड़ दिया गया। इसके बाद जाे उसे देखकर हर काेई हैरान रह गया। शोरूम के अंदर 25 ग्राहक 6 कर्मचारी व दो शोरूम मालिक मिले।
यह भी पढ़ें

Akshaya Tritiya 2021 अक्षय तृतीया पर कारोबार को 300 करोड़ का फटका

यह पूरा मामला जनपद शामली की सदर कोतवाली क्षेत्र के बंसल रेडीमेड शोरूम का है। प्रशासन को सूचना मिल रही थी कि बंसल रेडीमेड शोरूम का मालिक ग्राहकों को अंदर बंद कर सामान बेचता है। इसी सूचना पर एसडीएम सदर संदीप कुमार व सीओ सदर प्रदीप कुमार ने मौके पर जाकर छापा मारा तो शिकायत सही मिली। अंदर बड़ी संख्या में ग्राहक माैजूद थे। जब व्यापारी काे बाहर खड़ी प्रशासन की टीम ने शटर खोलने के लिए कहा तो व्यापारी ने शटर नहीं खेला। इसके बाद ताला ताेड़ दिया गया।
यह भी पढ़ें

यूपी के गांव मसवासी में हर दिन हो रही मौत, 16 दिन में उठी 15 की अर्थियां

( Showroom seas by SDM ) गुस्साए अफसरों ने व्यापारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूरे शोरूम काे सील कर दिया। इस कार्रवाई से अन्य दुकानदारों में भी हड़कंप मचा हुआ है। शामली में कई जगह दुकानें खुलने की सूचना थी लेकिन प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद अब दुकानें नहीं खुल रही हैं। यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो