scriptबड़ी खबर : शहर व अंचल में झमाझम बारिश, सिंध सहित कई नदी उफान पर, मौसम वैज्ञानिक ने भी की बड़ी भविष्यवाणी, देखें वीडियो | chambal and sindh river full, barish in mp | Patrika News

बड़ी खबर : शहर व अंचल में झमाझम बारिश, सिंध सहित कई नदी उफान पर, मौसम वैज्ञानिक ने भी की बड़ी भविष्यवाणी, देखें वीडियो

locationश्योपुरPublished: Sep 02, 2018 06:40:24 pm

Submitted by:

Gaurav Sen

शहर व अंचल में झमाझम बारिश, सिंध सहित कई नदी उफान पर, मौसम वैज्ञानिक ने भी की बड़ी भविष्यवाणी

chambal and sindh river full, barish in mp

बड़ी खबर : शहर व अंचल में झमाझम बारिश, सिंध सहित कई नदी उफान पर, मौसम वैज्ञानिक ने भी की बड़ी भविष्यवाणी, देखें वीडियो

श्योपुर । सावन के बाद अब भादौ मास में पहली बार शहर में दिन भर रिमझिम और बूंदाबांदी का दौर रहा है। यही वजह रही कि दिन भर जहां मौसम सुहाना रहा, वहीं फसलों के लिए रिमझिम बारिश होने से किसानों के भी चेहरे खिले से नजर आए। शहर सहित जिले भर में दिन भर भादौ की रिमझिम रही ।
यह भी पढ़ें

VIDEO : सीतासागर में मिली लाश, देखें पूरी खबर…..

यह भी पढ़ें

देखें वीडियो : कोतवाल, पिलुआ डैम ओवरफ्लो, गेट खोले

यूं तो शुक्रवार को भी मौसम बदला और बूंदाबांदी हुई, लेकिन शनिवार को तो अल सुबह से ही रिमझिम तो कभी फुहारें बरसती रही। बीच-बीच में कभी कभी तेज भी बारिश हुई। इसी के चलते शहर की सड़कें दिन भर तरबतर रही। मौसम केंद्र के प्रेक्षक रमेश चंद्र शर्मा के मुताबिक शनिवार को दिन भर में शहर में आठ मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं जिले में भी कई जगह तेज तो कहीं रिमझिम फुहारों का दौर रहा ।
यह भी पढ़ें

बड़ी खबर : SC/ST एक्ट का विरोध, एसपी की गाड़ी में आए सांसद, दिखाए काले झंडे, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें

तालाब की मोरी फूटी, खेतों में भरा पानी, तिली की फसल हो गई खराब, देखें वीडियो

जिले की बारिश 661.4 मिमी पर पहुंची

जिले में अभी तक की स्थिति में 661.4 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है, जबकि गत वर्ष इस अवधि में महज 346.7 मिमी बारिश ही हुई थी। अधीक्षक भू-अभिलेख श्योपुर से मिली जानकारी के मुताबिक एक सितंबर की सुबह 8 बजे तक श्योपुर क्षेत्र में 754.7 मिमी, विजयपुर क्षेत्र में 501 और कराहल क्षेत्र में 728 .7 मिमी बारिश हो चुकी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो