
Virat Kohli Gets Angry on Australian Media: दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली मेलबर्न एयरपोर्ट पर ऑस्ट्रेलियन मीडिया से भिड़ गए। वे मीडिया को परिवार के फोटो लेने से मना कर रहे थे, लेकिन चैनल-7 की जर्नलिस्ट ने फोटो ली। इस पर ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने कहा कि एयरपोर्ट पब्लिक प्रॉपर्टी है, इस पर विराट ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से भिड़ गए, दरअसल विराट, पत्नी अनुष्का शर्मा और बच्चों (वामिका और अकाय) के साथ मेलबर्न एयरपोर्ट पहुंचे। तभी ऑस्ट्रेलियाई चैनल 'चैनल 7' की जर्नलिस्ट ( Virat Kohli loses cool on Australian Journalist) ने उनका वीडियो बनाया। विराट ने महिला जर्नलिस्ट से अनुरोध किया कि वे उनकी तस्वीरें चलाएं, लेकिन उनके परिवार की तस्वीरें डिलीट कर दें, लेकिन पत्रकार ने कोहली की बात नहीं मानी। हालांकि जब कोहली को बताया गया कि उनके बच्चों की तस्वीरें नहीं खींची जा रही हैं तो उन्होंने मीडिया के साथ गलतफहमी दूर की और चैनल 7 की कैमरामैन से हाथ भी मिलाया, देखें Viral Video
Published on:
19 Dec 2024 06:52 pm
बड़ी खबरें
View Allखेल
ट्रेंडिंग