Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Crime : मुख्य सेवादार ने मालिश के बहाने युवक से किया कुकर्म, पीड़ित पर भी दर्ज हुआ रेप का केस

Rajasthan Crime : श्रीगंगानगर के हिन्दुमलकोट रोड पर गांव कालियां के पास एक धार्मिक स्थल में अनैतिक कार्यों के संबंध में सदर पुलिस ने 2 मामले दर्ज किए हैं। जानें पूरा मामला।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Crime Sri Ganganagar Religious Place Head Sevadaar Youth Molesting on Pretext of Massage Rape Case Registered Against Victim

Rajasthan Crime : श्रीगंगानगर के हिन्दुमलकोट रोड पर गांव कालियां के पास एक धार्मिक स्थल में अनैतिक कार्यों के संबंध में सदर पुलिस ने 2 मामले दर्ज किए हैं। धार्मिक स्थल के सेवादार पर संगीन आरोप लगने पर संबंधित धर्म के लोगों में आक्रोश है। उन्होंने धार्मिक स्थल की पवित्रता भंग करने के आरोप लगाते हुए संबंधित सेवादार को स्थल छोड़ने के लिए चेताया है।

मुख्य सेवादार ने मालिश के बहाने किया कुकर्म

पुरानी आबादी निवासी युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह धार्मिक स्थल में कई साल से सेवा कर रहा था। मुख्य सेवादार ने मालिश के बहाने उससे कुकर्म किया। 6 माह पहले आरोपी ने उसके कमरे में आकर फिर गलत काम किया। विरोध किया तो मुख्य सेवादार ने उसे धमकाया कि सेवा नहीं की तो बाबा नाराज होकर तेरे को श्राप दे देगा। उसे जबरन नसबंदी कराने की भी धमकी भी दी गई। विरोध करने पर उससे मारपीट की गई। उसके पागल होने की बात फैलाकर कमरे में बंधक बना लिया। करीब आठ दिन पहले वह मौका पाकर निकल गया और रिश्तेदार के यहां चला गया। उनकी मदद से पुलिस के समक्ष पेश हुआ।

पत्नी से बलात्कार का आरोप

इसी थाने में ग्रामीण क्षेत्र से एक शख्स ने अपनी पीड़ित पत्नी के साथ पेश होकर पहले मामले के फरियादी युवक पर 11 अप्रेल की रात उसकी पत्नी से बलात्कार का आरोप लगाया है। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें :Carpenter Contractor Suicide Case : भारत के कपड़ों से लिपट रोते हुए बोली पत्नी वर्षा… पैसे नहीं, मुक्ता मैडम जेल में चाहिए

साक्ष्य आने पर संबंधित आरोपियों पर होगी कार्रवाई

इधर, सीआई सुभाषचन्द्र ने बताया कि इन दोनों पक्षों की ओर से दिए गए परिवाद पर मामला दर्ज कर जांच एसआई हंसराज को दी गई है। जांच के दौरान साक्ष्य आने पर संबंधित आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Jaipur Horrific Accident : … देखो पापा रेल पटरी से नहीं हट रहे, रिश्तेदार को बेटी ने फोन कर कहा, इस बीच दर्दनाक हादसा, 3 मरे

यह भी पढ़ें :बांसवाड़ा-जयपुर रोडवेज बस पर छापा, कंडक्टर को देख अफसर चौंकें, पकड़ा बड़ा फर्जीवाड़ा