scriptBig swindle: First returned 20000 Rs then escaped to taking 8.50 lakh | आपका पैसा दोगुना हो गया है कहकर लौटाए 10 हजार के 20 हजार, फिर साढ़े 8 लाख लेकर थमा दी कागज की गड्डियां | Patrika News

आपका पैसा दोगुना हो गया है कहकर लौटाए 10 हजार के 20 हजार, फिर साढ़े 8 लाख लेकर थमा दी कागज की गड्डियां

locationसुरजपुरPublished: May 26, 2023 09:26:57 pm

Big swindle: शेयर करेंसी में रकम दोगुना करने का दिया था झांसा, कार में सवार होकर 3 महीने पूर्व आए थे 3 शातिर ठग, रिपोर्ट के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को उत्तर प्रदेश से किया गिरफ्तार, दो आरोपी अभी भी फरार

swindle_1.jpg
सूरजपुर. Bis swindle: शेयर करेंसी में रकम निवेश कर दो गुना होने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम देने के मामले में 2 आरोपियों को रेवटी पुलिस ने यूपी से गिरफ्तार किया है। इस मामले में दो आरोपी अभी फरार हैं जिनकी तलाश जारी है। वहीं पकड़े गए आरोपियों में एक मोबाइल दुकान संचालक है, जिसने किसी और व्यक्ति के आईडी प्रूफ का इस्तेमाल कर सिम कार्ड आरोपियों को उपलब्ध कराया था। आरोपियों ने प्रार्थी से साढ़े ८ लाख रुपए नकद लेकर उसे बतौर दोगुना रकम के रूप में एक पैकेट में कागज की नोट साइज की गड्डियां पकड़ा दी थीं। आरोपियों के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद की है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.