6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG murder case: बेदम पिटाई से घायल युवक का हुआ एक्सीडेंट, डॉक्टर ने मौत की वजह बताई तो पुलिस ने भैया-भाभी को भेजा जेल

CG murder case: घरेलू विवाद में बड़े भाई ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर छोटे भाई की अधमरा होते तक की थी पिटाई, पिता अस्पताल ले जाने लगा तो कर दिया मना, अंत में नाती से भिजवाया तो हो गया सडक़ हादसे का शिकार, नहीं बची जान

2 min read
Google source verification
CG murder case

Murder accused husband-wife arrested

सूरजपुर. CG murder case: सूरजपुर जिले के बसदेई चौकी अंतर्गत निवासी एक युवक की घरेलू विवाद पर बड़े भाई व भाभी ने जमकर पिटाई कर दी थी। गंभीर रूप से घायल युवक का आरोपी दंपती ने समय पर इलाज भी नहीं होने दिया। इससे उसे अस्पताल पहुंचने में देरी हो गई और चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत (CG murder case) घोषित कर दिया। वहीं जब युवक को अस्पताल लाया जा रहा था तो बाइक से गिरने से भी उसके सिर में चोट आई थी। लेकिन पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा मारपीट से आई गंभीर चोटों के कारण मौत (CG murder case) का उल्लेख होने के बाद पुलिस ने आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

27 अगस्त को घरेलू विवाद में ग्राम शिवप्रसादनगर निवासी इंद्रपाल सिंह की उसके बड़े भाई व भाभी धनेश्वरी ने जमकर पिटाई कर दी थी। इससे वह गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश (CG murder case) हो गया था। यह देखकर पिता ने गांव से ऑटो रिक्शा को बुलवाकर उसे अस्पताल ले जाने का प्रयास किया।

लेकिन आरोपी दंपती ने ऑटो चालक को मना कर वहां से भगा दिया। फिर इलाज हेतु वाहन नहीं मिलने पर पिता ने अपने नाती के साथ बाइक में घायल बेटे इंद्रपाल को सूरजपुर जिला अस्पताल भेजा।

लेकिन रास्ते में उमेशपुर नर्सरी के पास संतुलन बिगडऩे से दोनों गिर गए। इससे इंद्रपाल के सिर में पीछे तरफ चोट लगी, फिर उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। यहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत (CG murder case) घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें: CG murder case: हाथियों के डर से पक्के मकान में सोने गई थी महिला, आधी रात सिरफिरे पति ने कुल्हाड़ी से काट दिया गला

CG murder case: घटना के बाद से फरार थे दंपती

मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी थी। इसी बीच पीएम करने वाले डॉक्टर से मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने हेतु अभिमत लिया गया। इसमें डॉक्टर द्वारा बाइक से गिरकर आई चोट के कारण नहीं बल्कि मारपीट से आई गंभीर चोटों तथा समय पर इलाज नहीं होने के कारण मौत (CG murder case) होने का उल्लेख किया गया।

यह भी पढ़ें: CG latest murder: धारदार हथियार से महिला की हत्या, कपड़े अस्त-व्यस्त, रेप की भी जताई जा रही आशंका

मृतक के भैया-भाभी गिरफ्तार

इधर मृतक का बड़ा भाई अपनी पत्नी के साथ घटना के बाद से ही फरार था। पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी (CG murder case) जवाहिर सिंह उम्र 30 वर्ष व उसकी पत्नी धनेश्वरी उम्र 24 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है। कार्रवाई में बसदेई चौकी प्रभारी विजय सिंह, संजय सिंह, आनंद सिंह, देवदत्त दुबे, अमित सिंह व सुषा मिंज सक्रिय रहे।


बड़ी खबरें

View All

सुरजपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग